Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर में रविवार (12 जनवरी, 2025) की रात गांव के ही कुछ लोगों ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों को गोली मार दी. घटना जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के सुमेरा नूरनगर गांव की है. इस गोलीबारी में अजय शाह (30-32 साल) की मौत हो गई. उनके 55 वर्षीय पिता सुरेश साह और बेटे अंकुश (12-13 साल) का इलाज चल रहा है.


देर रात हुई इस गोलीबारी की घटना से आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई. मृतक अजय साह के भाई चंदन कुमार ने बताया कि हम लोग खाना खाने के बाद रात में सोने के लिए चले गए थे. इसके बाद गांव के जितेंद्र उर्फ साहेब, राजा और राहुल आए. उन लोगों ने जोर-जोर से दरवाजा खटखटाया. आवाज सुनकर भैया (अजय साह) जैसे ही ग्रिल के पास पहुंचे तो उनके सीने में सटाकर गोली मार दी गई. 


चार महीने पहले अजय ने दी थी गवाही


चंदन कुमार ने आगे कहा कि फायरिंग सुनकर उनके पिता और भतीजा दोनों निकले तो उन्हें भी गोली मार दी गई. हम सब किसी तरह जान बचा पाए नहीं तो पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाता. बताया गया कि अजय साह ने साहेब के खिलाफ चार महीने पहले गवाही दी थी. साहेब का गांव में ही एक परिवार से विवाद हुआ था. फिलहाल पूरा मामला क्या है यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा.


घटना के बाद ग्रामीण एसपी विद्या सागर और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पश्चिमी-02 ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही पीड़ित परिवार से घटना के कारणों के संबंध में आवश्यक जानकारी ली. घटना के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस पूरे मामले में आरोपित परिवार घर छोड़कर फरार है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मुजफ्फरपुर पुलिस की ओर से घटना की पुष्टि की गई है.


यह भी पढ़ें- Begusarai News: बेगूसराय में बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या, खिड़की से मारी गोली, जमीन को लेकर चल रहा था विवाद