Nawada News: बिहार के नवादा में मंगलवार (02 जुलाई) की सुबह एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की बीबीपुरा गांव के पास की है. मृतक महिला की पहचान वारसलीगंज प्रखंड के दौलतपुर गांव निवासी ममता देवी के रूप में की गई है. वह बाइक से अपने भैसुर के साथ घर जा रही थी. रास्ते में कार सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में महिला की मौत हो गई.
जमीन विवाद में दिया गया घटना को अंजाम
शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस पूरे मामले में महिला के भैसुर राजेश प्रसाद ने कहा कि पहले से जमीन का विवाद चल रहा है. इसी विवाद में यह हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि वे लोग बाइक से अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि बदमाशों की संख्या कितनी थी यह पता नहीं चला है. फायरिंग की घटना देखकर महिला के भैसुर घटनास्थल से फरार हो गए.
भूमि विवाद में ही पति की हो चुकी है हत्या
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला ममता देवी के पति की जमीन विवाद में ही हत्या की जा चुकी है. राजेश प्रसाद ने कहा कि सात डिसमिल जमीन को लेकर विवाद गांव के ही लोगों से विवाद चल रहा है. उनके भाई की 2018 में हत्या की गई थी. इस मामले में केस चल रहा है. तीन जुलाई को उनके भाई की पत्नी की गवाही थी.
इस मामले में थाना प्रभारी विजय कुमार ने कहा कि एक महिला की गोली मारकर हत्या की गई है. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. महिला बाइक पर बैठकर अपने गांव जा रही थी. इसी दौरान कुछ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. महिला को चार गोली लगने की बात सामने आ रही है. इन लोगों का पुराना विवाद चल रहा था. हत्या की इस घटना के बाद नवादा में पुलिस की नींद उड़ गई है.
यह भी पढ़ें- Motihari News: मोतिहारी में नाबालिग लड़की की हत्या, लाश मिलने के बाद अब हुई पहचान, रेप की आशंका