Bihar Crime News: बिहार में दिनदहाड़े ठांय-ठांय, सीतामढ़ी में सरकारी डॉक्टर को बदमाशों ने मारी गोली
Sitamarhi News: जख्मी चिकित्सक डॉ. जेड जावेद की पोस्टिंग सदर अस्पताल शिवहर में है. गोली सिर के ललाट को छूते हुए निकली है. निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सीतामढ़ी: बिहार में इन दिनों अपराधी बेखौफ हैं. ताजा मामला सीतामढ़ी का है जहां सोमवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने एक सरकारी डॉक्टर को गोली मार दी. गोली मारने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए. गोली लगने के बाद जख्मी चिकित्सक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज हो रहा है. दिनदहाड़े चली गोली से इलाके में दहशत का माहौल है.
जख्मी चिकित्सक डॉ. जेड जावेद की पोस्टिंग सदर अस्पताल शिवहर में है. उसी अस्पताल में सीतामढ़ी शहर के चिकित्सक डॉ. त्रिलोकी शर्मा भी पदस्थापित हैं. ये दोनों चिकित्सक एक ही साथ कार से शिवहर आते-जाते हैं. हर दिन की तरह सोमवार को भी डॉ. जेड जावेद बाइक से डॉ. शर्मा के घर पहुंचे थे. यहां से दोनों स्कॉर्पियों से शिवहर जाते हैं. डॉ. जावेद जैसे ही गाड़ी में पिछली सीट पर बैठे और गेट को बंद किया तो बाइक से पहुंचे दो बदमाशों ने गोली चला दी.
सिर को छू कर निकली गोली
इस मामले में स्कॉर्पियो के चालक सिकंदर राय ने बताया कि एक बदमाश बाइक पर बैठा रहा. वह मुंह बांधे हुआ था. दूसरे ने हेलमेट पहना था. इसी ने जावेद को एक गोली मारी जो उनके सिर को छू कर निकल गई. गोली से ललाट पर जख्म पड़ गए. इसके बाद तुरंत शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. चालक ने बताया कि वह किसी अपराधी को नहीं पहचान सका.
घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं: एसपी
इधर घटना के बाद दर्जन से अधिक चिकित्सक उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे. इस घटना को लेकर पुलिस भी बदमाशों को पकड़ने के लिए हरकत में आ गई है. एसपी हर किशोर राय ने कहा कि गोली डॉक्टर के ललाट को छू कर निकली है. मामले की छानबीन की जा रही है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. डॉक्टर का बयान लिया जाएगा. टीम बनाई गई है.
यह भी पढ़ें- Bihar Road Accident: कैमूर में ट्रक का ब्रेक फेल, बाइक और ई-रिक्शा में चालक ने मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत, 6 जख्मी