नालंदा: नगर थाना इलाके के सालूगंज मोहल्ले में शुक्रवार की रात बदमाशों ने पहले इलाके में अंधाधुंध फायरिंग की. गोली की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया. इस दौरान दरवाजे से बाहर निकली एक महिला को बदमाशों ने चेहरे पर गोली मारकर हत्या कर दी. महिला की पहचान मो. मन्नू की पत्नी शाहजादी खातून (36 साल) के रूप में की गई है. कुछ दिन पहले पड़ोसियों से विवाद हुआ था. कहा जा रहा है कि उसी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया होगा.
शौचालय की टंकी ढकने को लेकर चल रहा था विवाद
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. घटना के बाद पुलिस एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में ले गई है. महिला के पिता हबीब ने बताया कि पड़ोसी सोनू से शौचालय की टंकी के ढकने का विवाद कई दिनों से चल रहा था. इसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. परिवार को शक है कि शौचालय की टंकी को ढकने के विवाद में गोली मारी गई है.
घटना के दौरान महिला को जब गोली लगी तो स्थानीय लोग दौड़ पड़े. इस पर बदमाश मौका देख फरार हो गए. घटना के संबंध में बिहार थानाध्यक्ष विरेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस मोहल्ले पहुंची और घटना की जांच की. परिजन घटना का कारण शौचालय की टंकी ढकने का विवाद बता रहे हैं. मौके से एक संदिग्ध से पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. जांच के बाद मामला स्पष्ट होगा.
यह भी पढ़ें- Bihar By Election 2022: उपचुनाव से पहले ही असदुद्दीन ओवैसी के उम्मीदवार की बढ़ीं मुश्किलें, इस मामले में FIR दर्ज