Bihar News: बिहार के मोतिहारी में चर्चित प्रॉपर्टी डीलर कृष्णा सहनी हत्याकांड का पुलिस ने रविवार (23 फरवरी) को खुलासा कर दिया. इस हत्याकांड में शामिल एक आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई है. उसके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार और जिंदा कारतूस मिला है. उससे पूछताछ की जा रही है.


पूरा मामला मोतिहारी के बंजरिया थाना क्षेत्र के पंचरुखा गांव का है. बीते शुक्रवार (21 फरवरी) को बदमाशों ने हरसिद्धि से मोतिहारी लौट रहे प्रॉपर्टी डीलर कृष्णा सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद एसपी के निर्देश पर जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. टीम ने छापेमारी कर नगर थाना क्षेत्र के अगरवा में छापेमारी कर घटना में शामिल एक आरोपी को धर दबोचा.


गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोतिहारी अगरवा निवासी राजकिशोर सहने के पुत्र गोलू कुमार सहनी के रूप में की गई. आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.


रुपयों के लेन-देन के विवाद में की गई हत्या


गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में सारी बातों को कबूल कर लिया. उसने बताया कि मजुराहा गांव के हाशिम मियां और अपने बड़े भाई बिट्टू सहनी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. जमीन खरीद-बिक्री में रुपयों के लेन-देन के विवाद में कृष्णा सहनी की हत्या की गई है.


दो अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस


आरोपी के बयान के बाद पुलिस हत्या में शामिल अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बंजरिया थाना एवं नगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. 


मोतिहारी सदर 01 एसडीपीओ शिवम धाकड़ ने रविवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि कृष्णा सहनी प्रॉपटी डीलर हत्याकांड में शामिल गोलू कुमार सहनी को हथियार और चार कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि जमीन कारोबार में पैसों के लेन-देन में अपने बड़े भाई बिट्टू सहनी एवं मजुराहा गांव निवासी हाशिम मियां के सहयोग से घटना को अंजाम दिया गया था. अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.



यह भी पढ़ें: India Victory: पटना में JCB पर चढ़कर भारत की जीत का जश्न, क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह, हिंदुस्तान जिंदाबाद के लगे नारे