मुंगेर: बिहार के मुंगेर में शुक्रवार (29 दिसंबर) को दिनदहाड़े एक बिजली कॉन्ट्रैक्टर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना आईटीसी पार्क के पास की है. दोपहर एक बजे के आसपास पुलिस को सूचना ली की शेरपुर मोहल्ले में कबीर मठ के पास कोई गिरा है. वासुदेवपुर ओपी की गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची तो जख्मी व्यक्ति को सदर अस्पताल लेकर गई जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.


मृतक की पहचान चंडिका स्थान निवासी 36 वर्षीय बासकित राय के रूप में हुई है. वह आईटीसी कंपनी में बिजली लगाने और मरम्मत करने का कॉन्ट्रैक्ट लेता था. सदर अस्पताल के चिकित्सक  रामप्रवेश की मानें तो बासकित राय के सिर में आर पार छेद हो गया है. इससे ऐसा लग रहा है कि कई गोली मारी गई होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस बात की पुष्टि होगी.


घटना के कारणों का खुलासा नहीं


गश्ती में शामिल एक पुलिसकर्मी ने बताया कि सूचना मिली थी कि शेरपुर कबीर मठ के पास एक व्यक्ति सड़क किनारे पड़ा है. उसकी बाइक भी है. इसके बाद हमलोग उसे सदर अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वासुदेवपुर ओपी के एसआई अशोक कुमार सिंह ने फोन पर ही सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. घटना के कारणों का पता नहीं चला है.


बताया जाता है कि मृतक बासकित राय के चार बच्चे हैं. इनमें दो लड़के और दो लड़की हैं. परिजनों ने कहा कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. कहा जा रहा है कि कुछ कारणों से एक साल से बासकित राय का आईटीसी में काम बंद था. इसके बाद उसने बिजली की काम शुरू कर दिया था. ठेकेदारी करता था. कहा जा रहा है कि आईटीसी कंपनी के अंदर अपने काम का इसने टेंडर डाला था. हो सकता है हत्या के पीछे इसका भी विवाद हो. बहरहाल यह जांच का विषय है.


यह भी पढ़ें- Patna Crime News: पटना में हथकड़ी लगाए युवक ने थाने के तीसरे तल्ले से लगाई छलांग, मौत, चोरी का था आरोप