(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Arrah News: बिहार में 5 धुर जमीन के लिए हत्या, आरा में भूमि विवाद में पीट-पीटकर युवक को मार डाला
Land Dispute: पांच धुर जमीन के लिए कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. एसडीपीओ ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिली थी. उसे लेकर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी. इसी में एक युवक की मौत हुई है.
Murder in Land Dispute: भोजपुर के सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के सिकरहट्टा कला गांव में एक युवक की भूमि विवाद में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. युवक दिव्यांग था. सिर्फ पांच धुर जमीन के लिए विवाद शुरू हुआ और बात इस हद तक पहुंच गई कि एक व्यक्ति की जान चली गई. घटना बीते बुधवार (04 सितंबर) की है. मृतक की पहचान सिकरहट्टा कला गांव निवासी पवन कुमार (35 साल) के रूप में की गई है.
पांच धुर जमीन को लेकर कुछ दिनों से चल रहा था विवाद
घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना सिकरहट्टा थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. परिजनों ने पटीदार पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक पवन कुमार की भाभी नीतू देवी ने बताया कि पटीदार से पांच धुर की गली की जमीन को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा है. इसको लेकर हमेशा झगड़ा और गाली-गलौज होता था. बुधवार को पटीदार जबरन उनकी जमीन पर गिट्टी और बालू गिराने के लिए कहने लगे. इसी का उनके देवर ने विरोध किया था तो उनकी पिटाई कर दी गई.
बताया गया कि पिटाई के बाद गंभीर रूप से घायल होने के चलते ग्रामीण चिकित्सक को बुलाया गया था और घर पर ही इलाज कराया जा रहा था. इसी दौरान युवक की मौत हो गई. नीतू देवी की ओर से पटीदार ऋषि कपूर और उसकी पत्नी प्रियंका देवी पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है.
एसडीपीओ बोले- पोस्टमार्टम से पता चलेगा मौत कैसे हुई
वहीं इस मामले में पीरो के एसडीपीओ राहुल सिंह ने बताया कि पूर्व में ही दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिली थी. इसे लेकर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी. उसी में बुधवार को एक युवक की मौत हो गई है. मौत के कारणों की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा मौत कैसे हुई है. इस मामले में विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Gaya News: इथेनॉल से फुल टैंकर गया में पलटा, क्रेन से उठाने के दौरान लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला