Jehanabad Murder: बिहार के जहानाबाद में एक शख्स (जेठ) ने अपने छोटे भाई की पत्नी की हत्या कर दी. मामूली विवाद में उसने कुल्हाड़ी से महिला पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. घटना टेहटा थाना क्षेत्र की कलानोर पंचायत के इक्किल ढोंढा मांझी टोला की है. रविवार (13 अक्टूबर) को हुई इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस ने आरोपित रामजनेसर मांझी को गिरफ्तार कर लिया है. 


मृतक महिला की पहचान कारी देवी (उम्र करीब 42 वर्ष) के रूप में की गई है. लोगों ने बताया कि महिला का उसके जेठ रामजनेसर मांझी से मामूली बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इसके बाद रामजनेसर मांझी घर से कुल्हाड़ी निकाल कर लाया और कारी देवी पर हमला कर दिया. कुल्हाड़ी से कई बार किए गए हमले के कारण घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई. 


हालांकि घर वाले और पड़ोसियों ने मिलकर आरोपित रामजनेसर मांझी को पकड़ लिया. लोगों ने घटना की सूचना टेहटा थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित रामजनेसर मांझी को गिरफ्तार कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.


हैदराबाद में काम करता है महिला का पति


ग्रामीणों ने बताया कि कारी देवी का पति राजकिशोर मांझी हैदराबाद में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. घटना के दिन वह घर पर नहीं था. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. विवाद किस चीज को लेकर हुआ था यह भी अभी साफ नहीं हुआ है. पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है. 


इस मामले में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष निशांत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि मामूली विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. आरोपित को गिरफ्तार कर  लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: बेगूसराय में 8 साल की मासूम का रेप, मेले में परिवार से बिछड़ गई थी बच्ची