जहानाबादः नगर थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर में हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने मंगलवार की देर रात एक दंपति को गोली मार दी. घटना में पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया है. मृतक सुनील मस्ताना पेशे से आयुर्वेद चिकित्सक थे और वह काको रोड के रहने वाले थे. निजामुद्दीनपुर के रामानंद कॉलोनी में किराए के मकान में रहता थे. इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है वहीं परिजनों से भी पूछताछ की है.


क्लिनिक में पूजा करने जा रहे थे दंपति


घटना के संबंध में बताया जाता है कि धनतेरस को लेकर आयुर्वेद चिकित्सक सुनील मस्ताना अपनी पत्नी के साथ मंगलवार की देर रात पूजा करने के लिए अपने क्लिनिक जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने निजामुद्दीनपुर मोहल्ले के समीप दोनों को गोली मार दी और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. परिजनों की मानें तो पति-पत्नी की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. आशंका जताई जा रही है कि लूटपाट के दौरान वारदात को अंजाम दिया गया है.


यह भी पढ़ें-  बिहार में कुशेश्वर स्थान और तारापुर में कांग्रेस की करारी हार के बाद प्रेमचंद्र मिश्रा की पहली प्रतिक्रिया, पढ़ें क्या कहा


10 दिन पहले इसी इलाके में हुई थी हत्या


गौरतलब है कि 10 दिनों पूर्व इसी इलाके में एक पुलिस जवान विभूति शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या का खुलासा भी नहीं हुआ और उसी इलाके में हत्या की दूसरी वारदात से हड़कंप मच गया है. इसको लेकर स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी भी है.


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दलबल के साथ एसपी दीपक रंजन पहुंचे. एसपी दीपक रंजन ने एसडीपीओ और नगर थानाध्यक्ष को अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी का निर्देश दिया. उन्होंने पीड़ित परिजनों को 72 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई का भरोसा दिया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खंगालने में जुटी है.



यह भी पढ़ें- Bihar Crime: धनतेरस की शाम टाटा मोटर्स के मैनेजर को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में चल रहा इलाज