मधुबनी: शनिवार दोपहर मधुबनी-रामपट्टी मुख्य मार्ग पर जेल के पास स्थित मिथिला मीट हाउस (होटल) के मालिक संजीत यादव पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. हालांकि उन्हें गोली नहीं लगी लेकिन इस घटना में उनके छोटे भाई की गोली लगने से मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रामपट्टी की ओर से बाइक सवार होकर आए छह बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. चार-पांच गोली फायरिंग की और सभी भाग गए.


मृतक की पहचान पंडौल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी 38 वर्षीय रंजीत यादव के रूप में हुई है. रंजीत होटल मालिक संजीत यादव का छोटा भाई है. रामपट्टी जेल चौक के पास की ये पूरी घटना है. हत्या क्यों की गई है इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. कितनी गोली लगी है और कितने राउंड फायरिंग हुई है इसकी पुष्टि नहीं की गई है. स्थानीय लोग चार-पांच राउंड की बात कह रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Rohtas News: ससुराल वालों ने पोल में बांधकर बहू को पीटा, पति भी नहीं रहा पीछे, देखते रहे गांव के लोग, 5 लोग गिरफ्तार


घटना के बाद रंजीत यादव को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना के बाद रंजीत की पत्नी बार-बार बेहोश हो रही थी. परिजनों के आंसू नहीं रुक रहे थे. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.


बड़े भाई संजीत यादव ने कही दुश्मनी की बात


संजीत यादव के मुताबिक घटना के पीछे रोहित यादव का हाथ है. रोहित यादव पहले से ही अपराधी किस्म का युवक है और रंजीत से उसकी दुश्मनी चल रही थी. संजीत ने बताया कि पुरानी दुश्मनी के कारण उसके भाई की हत्या की गई है. इसके पीछे जमीन विवाद की भी बात कही जा रही है. फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों का खुलासा करने में लगी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मधुबनी नगर थाना, सकरी, पंडौल एवं राजनगर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर रही है.


यह भी पढ़ें- बिहारः पिता की मर्जी के आगे भारी पड़ा बेटे का प्यार, मोहब्बत के लिए प्रेमी ने ठुकरा दिए 24 लाख रुपये, पढ़ें दिलचस्प प्रेम कहानी