रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में गुरुवार को दिनदहाड़े हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना जिले के संझौली थाना के चांदी-इंग्लिश गांव के पास की है, जहां सड़क के किनारे खड़े एक शख्स को बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. गोली लगने के कारण शख्स ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. अज्ञात व्यक्ति की उम्र 28 साल के लगभग बताई जा रही है. फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है.
फिल्मी स्टाइल में की हत्या
इस संबंध में बिक्रमगंज एसडीपीओ शशि भूषण सिंह ने बताया कि गुरुवार की दोपहर संझौली थाना अंतर्गत बिशुनपुरा गांव के समीप नहर किनारे सड़क पर अज्ञात अपराध कर्मियों ने एक अज्ञात युवक को गोली मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गोली मारकर बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गए हैं. घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि व्यक्ति को अपराध कर्मी अपनी बाइक पर बैठा कर साथ लेकर आए थे. फिर बाइक से उतार कर उसे गोली मार दी.
पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद संझौली और दिनारा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. वहीं, संझौली थाने की पुलिस ने अज्ञात शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की तफ्तीश जारी है. अज्ञात मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें -