Saharsa Murder: कोर्ट में पहुंचे तीन लड़के और करने लगे फायरिंग, पेशी के लिए लाए गए कैदी को गोलियों से भूना
Murder in Court Campus: सहरसा व्यवहार न्यायालय में दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. कैदी पर भी हत्या का मामला था. इसी संबंध में पेशी के लिए लाया गया था.
सहरसा: बिहार के सहरसा में एक कैदी की कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. मंगलवार को उसे पेशी के लिए लाया गया था. दिनदहाड़े तीन लड़के पहुंचे और कैदी को गोलियों से छलनी कर दिया. गोली लगते ही मौके पर कैदी की मौत हो गई. सहरसा व्यवहार न्यायालय में दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. कैदी का नाम प्रभाकर कुमार था. सहरसा मंडल कारा से व्यवहार न्यायालय पेशी के लिए लाया गया था. पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
घटना के बाद न्यायालय परिसर में अफरातफरी मच गई. घटना को अंजाम देने के बाद कुछ बदमाश भागने में सफल रहे जबकि एक को पुलिस ने पकड़ लिया. इस घटना से वकील सहित आसपास के लोग भयभीत हैं. पेशी के लिए लाए गए कैदी पर हत्या का मामला है. कैदी प्रभाकर कुमार पर जिले के बनगांव थाना में कांड संख्या 129/21 एवं कांड संख्या 130/21 दर्ज है जिसका वह प्राथमिक अभियुक्त था. आर्म्स के साथ तत्कालीन थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग पर चीना पुल के पास से गिरफ्तार किया था.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कैसे हुई घटना
घटना के समय मौजूद प्रत्यक्षदर्शी सिपाही कैलाश कर्ण ने बताया कि एसीजे वन के पास से पेशी कराने के बाद कैदी को लेकर वो जा रहे थे. इसी दौरान कोर्ट के बरामदे की सीढ़ी से जब नीचे उतर रहे थे कि तभी सीढ़ी के पास तीन लड़कों ने गोली चलाना शुरू कर दिया. उन्होंने कैदी प्रभाकर को निशाना बनाया. करीब चार से पांच गोली चली होगी. गोली लगते ही कैदी की मौके पर मौत हो गई.
खंगाले जा रहे हैं सीसीटीवी फुटेज
सहरसा की एसपी लिपि सिंह ने कहा कि कैदी को एक मामले में पेशी के लिए लाया गया था. पेशी के दौरान गोली मारकर हत्या की गई है. अभियुक्त हत्या कांड में आरोपी थी. घटना का अनुसंधान किया जा रहा है. एक मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हो गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. घटनास्थल से एक हथियार और पांच गोली बरामद की गई है.
यह भी पढ़ें- बिहार में DJ की राजनीति: RJD ने कहा- साउंड से हार्ट अटैक का खतरा, सड़क टूट जाती है, BJP बोली- हमारी सरकार आई तो...