Nalanda Murder: साले के घर से खाना खा कर निकला था जीजा, रास्ते में हो गई हत्या, नालंदा में सनसनीखेज वारदात
Nalanda News: नालंदा के बिहार थाना क्षेत्र की घटना है. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. पुलिस जांच कर रही है.
नालंदा: बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहाल मस्जिद के पास रविवार (30 जुलाई) की रात अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी. शख्स की हत्या लोहे की रॉड से पिटाई कर की गई है. सड़क किनारे गिरे हुए शव पर जब मोहल्ले के लोगों की नजर गई तो सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया. शव की पहचान सूफी नगर पोखरा मोहल्ला निवासी मोहम्मद आसिफ के 42 वर्षीय पुत्र मोहम्मद हलीम के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि मोहम्मद हलीम अपने ससुराल नेहाल मस्जिद के समीप ही रहता था. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. लोगों की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची. मृतकों के परिजनों से पूछताछ की गई.
घटना को लेकर साले ने क्या कहा?
मृतक मोहम्मद हलीम के साला मोहम्मद राजा ने बताया कि उनका बहनोई उनके यहां से खाना खा कर गया था. लगभग एक घंटे के अंदर मोहल्ले में शोर हुआ कि नेहाल मस्जिद के आगे एक व्यक्ति का शव पड़ा है. जाने के बाद देखा तो पता चला कि शव उनके बहनोई का है. शव के पास में ही लोहे की रॉड थी. अज्ञात बदमाशों ने सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर हत्या की है.
इस मामले में बिहार थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने कहा कि मोहल्ले वासियों की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. वहां से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के लिए शव का अस्पताल भेज दिया है. मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. अभी तक मामला स्पष्ट नहीं हो पाया है. मौके से एक लोहे की रॉड मिली है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जाएगा. मामला जो भी हो पुलिस जांच कर रही है. जल्द स्पष्ट जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar News: गलत ट्रैक पर चलती रही जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस, हो सकती थी बालासोर जैसी घटना, बड़ा हादसा टला