Arrah Murder: तुम लोगों ने ऐसा क्यों किया...? पूछते ही ठोक दिया, आरा में मुंशी की गोली मारकर हत्या
Bihar Crime News: घटना नवादा थाना क्षेत्र के अनाईठ यादव टोला की है. घटना की सूचना मिलते ही नवादा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आरा: बिहार के आरा में पंचायत करने गए मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना नवादा थाना क्षेत्र के अनाईठ यादव टोला की है. शुक्रवार (23 फरवरी) की देर रात इस घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक की पहचान अनाईठ यादव टोला निवासी राजनाथ सिंह के पुत्र मुकेश कुमार (45 साल) के रूप में की गई है. मुकेश कुमार आरा में एक किराना दुकान पर मुंशी का काम करते थे.
मुकेश कुमार को बाएं साइड गर्दन में गोली लगी थी. इलाज के लिए लोग अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही नवादा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. आरा एएसपी परिचय कुमार भी बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल पहुंचे. मृतक मुकेश कुमार के परिजनों से घटना की जानकारी ली.
क्या कहते हैं परिवार वाले?
मुकेश के भाई आलोक कुमार ने बताया कि उनके घर में करिया नाम का युवक किराएदार रहता है. वह राजमिस्त्री का काम करता है. सुबह जाता है और शाम में आता है. शुक्रवार की देर शाम जब अपने काम से लौट रहा था तो उसी क्रम में अपनी बच्ची के लिए दूध लेने जा रहा था. इसी बीच कब्रिस्तान के पास गली में कुछ लड़के वहां खड़े थे. इसके बाद उन्होंने उससे कहा कि तुम लड़की को छेड़ते हो? इसी बात का झूठा आरोप लगाकर उन लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद वह अपने घर आ गया. जब उसने इस बारे में मुकेश को बताया तो वह पूछताछ करने के लिए रणधीर के घर गए. यहां पंकज, वकील और उसके साथी रणधीर के रूम में खाना खा रहे थे. जब उन्होंने उनसे पूछा कि तुम लोगों ने ऐसा क्यों किया तो उन लोगों ने हथियार निकाल कर फायरिंग कर दी गई. रणधीर ने गोली चलाई तो तो उनके भाई मुकेश को लग गई.
सात से आठ राउंड चलाई गई गोली
घटना के बाद परिजन इलाज के लिए मुकेश को लेकर आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल ले गए. यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. शव का आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. मुकेश के भाई आलोक ने करीब सात से आठ राउंड फायरिंग की बात कही है.
क्या कहते हैं एएसपी?
आरा एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि ये लोग एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं. इन लोगों के बीच कुछ विवाद हुआ. विवाद के दौरान दो-तीन युवक हथियार निकालकर गोलीबारी करने लगे. कितनी गोलियां चली हैं यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. मामले की छानबीन जारी है.
यह भी पढ़ें- KK Pathak: भागलपुर में दिखा ACS केके पाठक का एक्शन, हेडमास्टर को क्यों किया निलंबित? जानिए