पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में डबल मर्डर की वारदात सामने आई है. मंगलवार की देर शाम पंचायत समिति सदस्य और उनके सहयोगी की डेढ़ से दो दर्जन की संख्या में आई भीड़ ने हत्या कर दी. घटना पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र की ताराबाड़ी पंचायत की है. ताराबाड़ी पंचायत के समिति सदस्य शाहबाज आलम और उनके सहयोगी मोनाजिर को पहले चाकू गोदा और उसके बाद गोली मार दी.


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम शाहबाज आलम गांव से कुछ दूर चौक पर चाय पी रहे थे. इसी दौरान करीब डेढ़ से दो दर्जन की संख्या में भीड़ आई. इसके बाद शाहबाज और उनके सहयोगी मोनाजिर को घेर लिया. दोनों पर जमकर चाकू और तलवार चलाया जिससे वे दोनों लहूलुहान हो गए. इसके बाद गोली मारी गई है और हमलावर फरार हो गए. आनन-फानन में पूर्णिया लाया गया जहां डॉक्टरों ने करीब आठ बजे मृत घोषित कर दिया.


यह भी पढ़ें- Udaipur Murder Case: टेलर कन्हैया की हत्या पर जीतन राम मांझी ने की फांसी की मांग, तेजस्वी बोले- तुरंत सजा हो


पंचायत के प्रतिनिधियों पर हत्या का आरोप


वहीं, देर रात करीब 11 बजे मोनाजिर ने भी दम तोड़ दिया. इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है. परिजनों ने इस हत्या का आरोप पंचायत के प्रतिनिधियों पर लगाया है. परिजनों की मानें तो भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के बाद शाहबाज को स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने हत्या की है.


घटना के बाद बायसी थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. एसडीपीओ आदित्य कुमार ने बताया कि आपसी दुश्मनी में धारदार हथियार से पंचायत समिति सदस्य शाहबाज आलम और उसके सहयोगी मोनाजिर की हत्या की गई है. अभी तक परिजनों द्वारा लिखित आवेदन नहीं मिला है. डेढ़ दर्जन के करीब अपराधियों ने भीड़ की शक्ल में इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस रात में गांव गई थी लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.


यह भी पढ़ें- Nalanda News: पैसे के लेनेदेन में युवक की हत्या, प्राइवेट पार्ट और हाथ तोड़ा, दोपहर में घर से निकला फिर नहीं आया वापस