Samastipur Murder: समस्तीपुर में मंगलवार (24 दिसंबर) की अल सुबह एक महिला शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जमीन विवाद में हत्या की वजह बताई जा रही है. घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र की अजनौल पंचायत के वार्ड नंबर चार स्थित खोकसा की है. हथियारबंद बदमाश घर में घुसे और गोली मारकर फरार हो गए. महिला की पहचान अवनीश कुमार साह की पत्नी मनीषा कुमारी (24 वर्ष) के रूप में की गई है.
महिला सरायरंजन प्रखंड के मनिका स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षिका थी. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलने के बाद दलसिंहसराय एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. एफएसएल और डीआईयू की टीम भी हत्या से संबंधित साक्ष्य जुटाने में जुटी थी.
क्या बोले परिजन?
महिला के ससुर नरेश कुमार साह ने बताया, "हम घर में सो रहे थे. सुबह लगभग तीन बजे चार-पांच लोग आए और उन्होंने आवाज दी. मुझे लगा कि कोई ग्रामीण है तो लॉक खोलने चले गए. जो लोग आए थे उनके हाथ में पिस्तौल देखकर मैं शोर मचाने लगा. छत की ओर भाग गया. आवाज सुनकर मेरी पत्नी सुनैना देवी नीचे छुप गई. बेटा और बहू अपने कमरे से बाहर निकले. मैंने बेटे को भागने के लिए कहा. इतने में बदमाशों ने मेरे बेटे पर गोली चलाई तो वह नीचे बैठ गया और गोली उसके पीछे खड़ी उसकी पत्नी के सिर में लग गई. वह किचन में गिर गई. इसके बाद बदमाश घर से भाग निकले."
जमीन विवाद में हुई घटना
नरेश कुमार साह ने यह भी बताया कि उनका एक जमीन विवाद जय किशुन साह के पुत्र मिथिलेश कुमार और उसके चार सहयोगियों के साथ चल रहा है. 20 दिसंबर को उन्होंने थाने में आवेदन भी दिया था. कहा कि जमीन विवाद में यह हत्या कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले 18 अगस्त 1995 को उनके भाई और 26 जुलाई 1996 को उनके पिता की गोली मारकर हत्या की जा चुकी है. आज (24 तारीख) उन्हें भी मारने कोई आया था लेकिन गोली बहू को लग गई.
घटना को लेकर एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि जमीन विवाद में महिला की गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस जांच में जुटी है. घटना में शामिल संदिग्ध लोगों की पहचान की जा रही है. जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
यह भी पढ़ें- नवादा में दो पक्षों में हिंसक झड़प, एक व्यक्ति की मौत, दो घायल, हिरासत में लिए गए 11 लोग