Bihar Crime News: 'GF को और मुझे ब्लैकमेल करता था, मैंने... ', मुजफ्फरपुर में हत्या की वारदात का सनसनीखेज खुलासा
Muzaffarpur News: चार दिसंबर को अंकित नाम के एक युवक का शव मिला था. जांच के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई थी. इस कांड में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है.
![Bihar Crime News: 'GF को और मुझे ब्लैकमेल करता था, मैंने... ', मुजफ्फरपुर में हत्या की वारदात का सनसनीखेज खुलासा Bihar Crime News Muzaffarpur Murder of Friend for Blackmailing Girlfriend ANN Bihar Crime News: 'GF को और मुझे ब्लैकमेल करता था, मैंने... ', मुजफ्फरपुर में हत्या की वारदात का सनसनीखेज खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/20/c157197be74b4a524c585122e18efa801703038864930645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुजफ्फरपुर: जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र में अंकित नाम के एक युवक की हत्या हो गई थी. चार दिसंबर को उसका शव मिला था. इस हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं. हत्यारा कोई और नहीं बल्कि युवक का चचेरा भाई ही है. पुलिस ने इस कांड के आरोपित सचिन और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार (21 दिसंबर) को इस संबंध में सरैया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार चंदन ने पीसी कर हत्या की वजहों का भी खुलासा कर दिया.
दरअसल शव मिलने के बाद मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. जांच में यह बात सामने आई कि अंकित अपने चचेरे भाई के फोन से उसकी प्रेमिका की और उसकी तस्वीर चुराकर ब्लैकमेल कर रहा था. इसी कारण उसकी हत्या कर दी गई है.
अंकित के चचेरे भाई ने पुलिस को बताई पूरी बात
इस पूरे मामले में गिरफ्तार किए गए अंकित के चचेरे भाई सचिन ने कहा कि वह अपने गांव की रहने वाली एक युवती से प्यार करता है. अंकित उसका चचेरा भाई होने के साथ-साथ एक अच्छा दोस्त भी था. अंकित ने मेरे मोबाइल से मेरी और मेरी गर्लफ्रेंड की कुछ तस्वीर उसने अपने मोबाइल में ले ली थी. फोटो अपने मोबाइल में भेजने के बाद वह मुझे और मेरी प्रेमिका को ब्लैकमेल करने लगा जिसके बाद मैंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.
सिगरेट पिलाने के बहाने बुलाया था...
सचिन ने बताया कि अंकित के ब्लैकमेल किए जाने से वह परेशान था. ऐसे में उसने अपने दोस्तों के साथ हत्या करने का प्लान बनाया. तीन दिसंबर की रात को सिगरेट पिलाने के बहाने अंकित को बुलाया. फिर सभी लोग जिराती टोला चौड़ी में पहुंचे. यहीं गमछा से अंकित का गला दबा दिया. फिर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. मारने के बाद हम लोग अपने-अपने घर चले गए थे. गिरफ्तार सभी आरोपितों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी ने बताई CM नीतीश की नाराजगी की वजह, RJD के दो खास लोगों का नाम लिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)