Bihar Crime: बंद कमरे से आ रही थी बच्चे के रोने की आवाज, भीख मांगने पहुंचा भिखारी तो सामने आई चौंकाने वाली घटना
Nalanda News: घटना पावापुरी थाना क्षेत्र की है. दरवाजा तोड़ने के बाद पूरा मामला पता चला. महिला का बच्चा घर के अंदर जमीन पर ही रो रहा था. तीन साल पहले महिला की शादी हुई थी.
नालंदा: पावापुरी ओपी थाना इलाके के सोभनगर गांव से बुधवार (24 मई) को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया. महिला के घर जब भिखारी भीख मांगने के लिए पहुंचा तो अंदर से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी. इसके बाद भिखारी ने जब गांव वालों को यह बात बताई तब जाकर दरवाजा तोड़ा गया. अंदर बच्चा जमीन पर पड़ा रो रहा था जबकि उसकी मां ने फंदे से लटककर जान दे दी थी.
पटना के खुसरुपुर की रहने वाली थी महिला
महिला की पहचान मंटू पंडित की पत्नी रंजू देवी (25 साल) के रूप में की गई है. तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी. वह पटना जिले के खुसरुपुर की रहने वाली थी. घर में महिला अपने सास के साथ रहती थी. रंजू की सास सरकारी स्कूल में खाना बनाती है. बुधवार की सुबह जब उसकी सास स्कूल चली गई थी तो रंजू घर में अकेली थी. दोपहर में आत्महत्या की बात सामने आने के बाद सनसनी फैल गई.
सूरत में काम करता है महिला का पति
गांव वालों ने घर का दरवाजा तोड़ा तो सबके होश उड़ गए. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंची. आसपास के लोगों से पूछताछ की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. गांव वालों ने बताया कि महिला का पति सूरत में कपड़ा मिल में काम करता है. पांच साल पहले महिला के ससुर की मौत हो गई थी. महिला का पति मंटू पंडित पिछले डेढ़ वर्ष से गांव नहीं आया है. बताया यह भी जा रहा है कि पति को लेकर पत्नी तनाव में रहती थी. महिला ने आत्महत्या क्यों की है इसका अभी पता नहीं चला है.
पावापुरी ओपी के चौकीदार श्रीचंद कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष के द्वारा सूचना मिली कि शोभनगर गांव में एक महिला ने खुदकुशी कर ली है. सूचना मिलने के बाद गांव पहुंचे. इसके बाद पता चला कि घर के अंदर बच्चा चिल्ला-चिल्ला कर रो रहा था. भीख मांगने वाले भिखारी ने जब रोने की आवाज सुनी तो उसने ही गांव वालों को बताया था तब मामला सामने आया.
थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि गांव वालों ने इस घटना के बारे में सूचना दी थी. गांव वालों से पूछताछ में पता चला कि एक भिखारी भीख मांगने के लिए आया था. वह महिला के दरवाजे के पास गया तो घर के अंदर से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी. काफी देर तक भिखारी दरवाजे के पास खड़ा रहा. इसके बाद जब अंदर से कोई नहीं आया तो उसने गांव वालों को बुलाया. गांव वालों ने दरवाजा तोड़ा तो महिला पंखे से लटकी हुई थी. महिला के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है. इस मामले में कोई आवेदन पुलिस को नहीं मिला है. पोस्टमार्टम के बाद शव को सौंप दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Gaya Cylinder Blast: पकवान बनाने के दौरान गया में सिलेंडर ब्लास्ट, 26 मई को जानी है बारात, 13 लोग झुलसे