Nalanda News: बिहार में पांच चरणों में पैक्स का चुनाव हो रहा है. दो चरण हो चुका है. इस बीच बिहार के नालंदा से गोलीबारी की घटना सामने आई है. नालंदा में चुनाव जीतने के कुछ ही देर बाद बदमाशों ने नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को गोली मार दी. बुधवार (27 नवंबर) की शाम बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय में मतगणना हुई थी. जीत के बाद रात दस बजे नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष शिव चरण अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में उन पर हमला हो गया. गोली लगने से वे घायल हो गए.
घटना की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. गोलीबारी की जानकारी मिलने के बाद एसपी-डीएसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने इस घटना को लेकर पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया है. गोली लगने की खबर जैसे ही लोगों की मिली तो शिव चरण के समर्थक मौके पर पहुंच गए.
सदर अस्पताल से घायल को रेफर किया गया पटना
उधर घायल पैक्स अध्यक्ष शिव चरण की हालत को गंभीर देख उन्हें सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए पटना के लिए रेफर कर दिया गया है. बता दें कि बिहारशरीफ प्रखंड की मेघी नगमा पंचायत से पैक्स चुनाव की मतगणना के बाद शिव चरण की जीत हुई है. फिलहाल घटना को किसने अंजाम दिया और कितने लोग थे जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा.
इस मामले में सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि पैक्स चुनाव की मतगणना हो रही थी. मेघी नगमा पंचायत से पैक्स अध्यक्ष शिव चरण की जीत हुई थी. जीतने के बाद ये घर जा रहे थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि हारे हुए पैक्स उम्मीदवार के समर्थकों से विवाद हुआ था. गोली लगने से पैक्स अध्यक्ष जख्मी हुए हैं. इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है. दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें- LJP Foundation Day: आज लोजपा का 24वां स्थापना दिवस, चिराग पासवान ने की बड़ी तैयारी, पशुपति पारस का भी अलग प्लान