समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने दरबा पैक्स अध्यक्ष शंभू कुमार राय की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दरबा पैक्स अध्यक्ष शंभू कुमार राय अपनी बाइक से घर लौट रहे थे.
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
इसी दौरान चंदन चौक के समीप अपाचे बाइक से पहुंचे हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद लोगों को जुटते देख सभी बदमाश भाग निकले. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पटोरी थानाध्यक्ष संदीप पाल सदलबल मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं.
घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं
हालांकि, घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस से शव को छीनकर घटनास्थल पर ही रख कर सड़क जाम कर दिया है. साथ ही स्थानीय पुलिस के विरोध में नारेबाजी करने लगे. घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर पैक्स अध्यक्ष को क्यों गोली मारी गई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. खबर लिखे जाने तक लोगों का हंगामा जारी था. वहीं, पुलिस उन्हें समझाने में जुटी हुई थी.
यह भी पढ़े -
RRB NTPC Exam Case: पटना वाले खान सर का असली नाम क्या है? अमित या फैसल या कुछ और? खुद दिया जवाब