बेतिया: बिहार के बेतिया में एक पुजारी की मंदिर में सिर काटकर हत्या कर दी गई है. बुधवार की सुबह लोग जब मंदिर पहुंचे तो हड़कंप मच गया. पूरी घटना बेतिया के चनपटिया प्रखंड के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बकुलहर गांव की है. मंगलवार की रात राम जानकी मंदिर में पुजारी की निर्मम हत्या की गई है. पुजारी की हत्या कर अपराधियों ने उसके सिर को चनपटिया थाना क्षेत्र की जैतीया पंचायत अंतर्गत पिपरा काली मंदिर में ले जाकर रख दिया. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है.


इधर, मंदिर में पुजारी की हत्या के बाद जब बुधवार की सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. फिलहाल हत्या क्यों की गई है या किसके पीछे क्या वजह है इसको लेकर कुछ भी साफ नहीं हुआ है. पुजारी की पहचान रुदल साह के रूप में की गई है. रुदल साह बकुलहर गांव के ही रहने वाले थे. वो गांव के ही रामजानकी मंदिर में 40 वर्षों से पुजारी थे.


तीन थाने की पुलिस कर रही कैंप


घटना को लेकर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करने का दावा किया है. ग्रामीणों की मानें तो पुजारी रुदल साह मूक बधिर थे. उनके दो बेटा और एक बेटी हैं. इस हत्या को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम के साथ डीएसपी मुकुल परिमल पांडेय भी पहुंचे. तीन थाने की पुलिस कैंप कर रही है. ग्रामीण एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े थे. शव को मंदिर परिसर में रखकर पुलिस के खिलाफ लोगों ने नारेबाजी भी की.


यह भी पढ़ें- 


Bihar New Government: महागठबंधन की सरकार बनने से पहले ही तकरार शुरू, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा बयान


Bihar Politics: अश्विनी कुमार चौबे का बड़ा बयान- नीतीश कुमार जब मौन रहते हैं तब नरेंद्र मोदी पर हमला होता है