बांका: बिहार के बांका में एक दसवीं की छात्रा से छह दिनों तक दरिंदों ने रेप किया. घटना रजौन थाना क्षेत्र की है. छात्रा स्कूल जा रही थी, इसी दौरान रास्ते से उसका अपहरण हो गया था. इसके बाद उसे किसी अज्ञात स्थान पर ले जाकर लगातार 6 दिनों तक जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया गया. साथ ही उसके मांग में सिंदूर तक भर दिया और अंधेरे में जंगल में छोड़कर फरार हो गए. बीते सोमवार को जब पीड़िता थाने पहुंची तब जाकर मामला सामने आया. पीड़िता के आवेदन पर रजौन थाना में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.


थाने में दिए गए आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि 12 सितंबर को गांव के ही एक उच्च विद्यालय में जब वह पढ़ने जा रही थी तो उसी वक्त बगल के गांव का एक युवक उसे जबरदस्ती बोलेरो में बैठा लिया और आंख-मुंह पर कपड़ा बांध दिया. किसी अज्ञात जगह ले गया और लगातार छह दिनों तक उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता रहा. इस दौरान उसने जबरदस्ती मांग में सिंदूर भी भर दिया और पत्नी बनाकर रखने के लिए कहने लगा. रविवार की देर रात डुमरिया जंगल में उतारकर फिर फरार हो गया.


यह भी पढ़ें- Motihari News: मोतिहारी में पत्नी की गला रेतकर हत्या, पति ने खुद को भी मारने की कोशिश की, सामने आई ये वजह


घर पहुंचकर सुनाई आपबीती


इधर, स्थानीय लोगों की मदद से वह अपने घर पहुंची. इसके बाद परिजनों से आपबीती सुनाई. परिजन के साथ वह थाने पहुंची और इस मामले में उसने आवेदन देकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई. पीड़िता ने बताया है कि दो व्यक्ति और साथ में थे जिसे वह पहचान नहीं सकी है. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. अब तक पुलिस आरोपितों तक नहीं पहुंच सकी है.


यह भी पढ़ें- Jehanabad News: लापरवाही! अस्पताल के गोदरेज में बंद थी दवा, चाबी खोजते रहे कर्मी और मरीज ने तोड़ दिया दम