Bihar Crime News: जहानाबाद में भवन निर्माण विभाग के SDO को मारी गोली, ड्यूटी से लौट रहे थे, रास्ते में लूटपाट
Jehanabad News: एसडीओ कुमुद कुमार जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' के राष्ट्रीय सचिव पंपी शर्मा के बेटे हैं. जहानाबाद के न्यू बाइपास स्थित नौरू गुमटी के पास की यह घटना है.
जहानाबाद: बिहार में बेखौफ बदमाशों के बीच अधिकारियों का भी खौफ नहीं है. वे उनके साथ भी लूटपाट और गोलीबारी जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बिहार के जहानाबाद जिले से सामने आया है. बदमाशों ने लूटपाट के दौरान एक एसडीओ को गोली मार दी. घटना शनिवार (11 अक्टूबर) शाम करीब सात बजे के आसपास की बताई जा रही है. एसडीओ कुमुद शर्मा भवन निर्माण विभाग में काम करते हैं. कुमुद शर्मा की पोस्टिंग अरवल में है. ड्यूटी करने के बाद वे अपने घर जहानाबाद के मखदुमपुर के पलया गांव लौट रहे थे.
घायल एसडीओ कुमुद कुमार जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' के राष्ट्रीय सचिव पंपी शर्मा के बेटे हैं. बताया जाता है कि एसडीओ कुमुद शर्मा को बदमाशों ने जहानाबाद के न्यू बाइपास स्थित नौरू गुमटी के पास रोका. बदमाशों ने हथियार के बल पर रोकने के बाद लूटपाट शुरू कर दी. इसका कुमुद शर्मा ने विरोध किया तो बदमाशों ने गोली मार दी.
गंभीर स्थिति देख रेफर किया गया पीएमसीएच
तीन गोली लगने के बाद एसडीओ कुमुद शर्मा वहीं पर गिर गए. इसके बाद बदमाशों ने कुमुद शर्मा की बाइक, मोबाइल और पर्स लूट कर भाग निकले. इधर स्थानीय लोगों ने लहूलुहान कुमुद शर्मा को सदर अस्पताल पहुंचाया. उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया.
बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू
उधर, परिजनों ने जहानाबाद एसपी के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई है. एसडीओ कुमुद शर्मा के परिजन चुन्नू शर्मा ने आरोप लगाया कि घटना के बाद कई बार फोन करने के बाद भी जहानाबाद के एसपी ने फोन नहीं उठाया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद जहानाबाद के एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.