Begusarai News: बिहार के बेगूसराय में एक पक्ष पर दूसरे पक्ष ने जानलेवा हमला कर दिया. बीते सोमवार (14 अक्टूबर) की रात हुई इस घटना में कई राउंड गोली भी चलाई गई. घटना में एक ही पक्ष के चार लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी जबकि अन्य तीन लोगों को चोट लगी है. पूरा मामला मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी गांव के भवानंदपुर टोला का है.


घायलों में प्रमोद सिंह, राम नरेश सिंह, अमन कुमार और करिश्मा कुमारी शामिल हैं. राम नरेश सिंह को पैर में गोली लगी है. पीड़ित परिवार का कहना है कि गांव के ही पंकज सिंह से एक पुराने केस को लेकर विवाद चल रहा था. वह केस उठाने के लिए दबाव बना रहा था. धमकी दे रहा था. पंकज सिंह ने ही कुछ लोगों के साथ मिलकर राम नरेश सिंह के परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. परिवार वालों ने चार से पांच राउंड गोली चलाए जाने की बात कही है.


किस बात को लेकर चल रहा विवाद?


मामला वर्ष 2023 का है. घायल राम नरेश सिंह की बेटी करिश्मा कुमारी ने बताया कि एक साल पहले पंकज सिंह और उनके साथ चार-पांच लोग घर में जबरदस्ती घुसकर लूटपाट करने की कोशिश कर रहे थे. उनके पिता, चाचा और भाई ने विरोध किया तो वे लोग मारपीट करने लगे थे. इसके बाद पिता राम नरेश सिंह ने मटिहानी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. मामला कोर्ट में है. इसी केस को ये लोग उठाने की धमकी दे रहे हैं. 


करिश्मा ने बताया कि बीते शनिवार को भी विवाद हुआ था. उस दिन भी मारपीट हुई थी जिसमें पांच लोग घायल हो गए थे. उस दिन लाठी-डंडे से हमला किया गया था. इसमें उसके भाई को गंभीर चोट लगी थी और अब डॉक्टरों ने पटना जाने के लिए कह दिया है. इसके बाद दोबारा फिर सोमवार को हमला किया गया. बता दें कि शनिवार को जिन पांच लोगों को चोट लगी थी उन्हीं में से तीन लोगों पर सोमवार को भी दोबारा हमला किया गया है.


इस मामले में सदर एसडीपीओ-2 भास्कर रंजन ने बताया कि मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी गांव के भवानंदपुर टोला में एक घटना की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. पूरे मामले की जांच की जा रहा है. जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग को गोलियों से भूना, जमीन विवाद में हत्या की आशंका, मचा हड़कंप