सीवान: सीवान में बीते 28 जनवरी की रात हथियार के बल पर चार पहिया वाहन लूट मामले में सीवान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. घटना में शामिल पांच अपराधियों को साजिश रचते समय पुलिस ने हुए धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गई कार के साथ-साथ अवैध हथियार व गोलियां भी बरामद की गई हैं. इन अपराधियों के खिलाफ छपरा (Chhapra), सीवान (Siwan) और गोपालगंज (Gopalganj) में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस को कई मामलों में इन अपराधियों की तलाश थी.


छपरा, सिवान और गोपालगंज के थानों में दर्ज हैं मामले


सीवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भगवानपुर थाने के हसनपुरा में नागमणि सिंह के जूस कॉर्नर के पास महराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस दौरान पांच अपराधियों को अपराध की साजिश रचते गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि इन अपराधियों के खिलाफ छपरा, सीवान और गोपालगंज के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है. 


दो दिन पहले ही हुई थी कार की लूट


सीवान के एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से पिस्टल, चार गोलियां, छह हजार रुपये, लूटी गई कार, लूटे गए एटीएम कार्ड, आठ मोबाइल और चाकू बरामद किया गया है. गौरतलब हो कि बीते शनिवार की रात मशरक की तरफ से सीवान की ओर जा रही कार में सवार तीन लोगों से मलमलिया ओवरब्रिज के नजदीक पांच अपराधियों ने सफेद रंग की इनोवा कार से पीछा करके हथियार के बल पर कार सहित मोबाइल, 16 हजार रुपये और एटीएम कार्ड व कागजात लूट लिए थे. इस घटना की प्राथमिकी भगवानपुर थाने में दर्ज कराई गई थी. इसके बाद मामले के खुलासे के महराजगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी गई थी. इसी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मामले का खुलासा कर ​दिया. 


यह भी पढ़ें: Patna News: 'रिजल्ट दो या इच्छा मृत्यु', बिहार तकनीकी सेवा आयोग के अभ्यर्थियों ने किया हंगामा, 2019 की है बहाली