Siwan News: सीवान में ज्वेलरी शॉप से हुई थी लूट... अब बड़ा खुलासा, जेल से रची गई थी साजिश, पेंटर निकला सेटर
Siwan Jewellery Shop Loot: सीवान के नौतन थाना क्षेत्र में 20 अक्टूबर को लूट हुई थी. इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में तीन अब भी फरार हैं.
![Siwan News: सीवान में ज्वेलरी शॉप से हुई थी लूट... अब बड़ा खुलासा, जेल से रची गई थी साजिश, पेंटर निकला सेटर Bihar Crime News Siwan Jewellery Shop Loot SIT Arrested 2 Accused ANN Siwan News: सीवान में ज्वेलरी शॉप से हुई थी लूट... अब बड़ा खुलासा, जेल से रची गई थी साजिश, पेंटर निकला सेटर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/24/1ca8885a93d0f6a310be00a36569167f1729736416261169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Siwan News: सीवान के नौतन में बीते रविवार (20 अक्टूबर) को एक ज्वेलरी शॉप में लूट हुई थी. इस मामले में दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार (23 अक्टूबर) को एसडीपीओ-2 अजित प्रताप सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंध में जानकारी दी. ज्वेलरी शॉप में चार से पांच की संख्या में हथियार लेकर बदमाश पहुंचे थे. दुकानदार के अनुसार करीब 15 से 20 लाख की लूट की गई थी. इसके बाद जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था और अब टीम को बड़ी सफलता मिली है.
इस मामले में सीवान निवासी मिथुन कुमार और गोपालगंज निवासी अनिल राम को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक बाइक जिसे घटना में इस्तेमाल किया गया था उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. एक पिस्टल, छह गोली, दो मोबाइल बरामद हुआ है. इनके पास से लूट के कुछ गहने मिले हैं. हालांकि अभी भी और तीन आरोपित जो इस घटना में शामिल थे वह फरार हैं.
पेंटर को सेट कर बदमाशों ने किया खेल
मैरवा एसडीपीओ-2 ने बताया कि नौतन थाना क्षेत्र के हाफी मोड़ के पास बाइक से जा रहे दो व्यक्तियों को तलाशी के लिए रोका गया. इस दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग निकला. दूसरा जो पकड़ा गया उसके पास से एक पिस्टल मिली. पूछताछ में उसने अपना नाम मिथुन बताया. भागे गए व्यक्ति का नाम रितेश राम बताया. उसने स्वीकार किया है कि लूटकांड करने की साजिश गोपालगंज मंडल कारा में रची गई थी. इस कांड में ज्वेलर्स के मालिक की दुकान में पेंटिंग का काम कर रहे अनिल राम को पैसे का लालच देकर साथ में मिला लिया गया था.
नौतन थाना क्षेत्र में ज्वेलरी दुकान में हुए लूट कांड का सफल उद्धभेन
— SIWAN POLICE (@sp_siwan) October 23, 2024
.
.#digsaran #HainTaiyaarHum #BiharPolice @followers#Bihar #BiharHomeDept#SiwanNews pic.twitter.com/dV6ZppiEeS
जेल में हुई थी मिथुन और पंकज की मुलाकात
अजित प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित मिथुन गोपालगंज मंडल कारा में शराब कांड में बंद था. तीन महीने बाद छूट गया. जेल में ही उसकी पंकज कुमार यादव से मुलाकात हुई थी. पंकज यूपी का रहने वाला है. दोनों ने मिलकर गोपालगंज मंडल कारा में ही लूट की प्लानिंग सेट कर ली थी. मिथुन जेल से बाहर आया तो फोन पर पंकज के संपर्क में था.
उन्होंने कहा कि पंकज ने ही लूट को अंजाम देने के लिए मनीष यादव, रितेश राम और मंटू सिंह को मिथुन के पास भेजा था. इन सबने दुकान की रेकी की. इसके बाद दुकान में काम कर रहे अनिल राम को पैसे का लालच देकर घटना को अंजाम देने में शामिल कर लिया. पंकज यादव के इशारे पर ही इन पांच लोगों ने मिलकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया था.
यह भी पढ़ें- Bihar Government Jobs 2024: बिहार में 40 हजार पदों पर होगी बंपर बहाली, दिवाली से पहले नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)