बांका: जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के बेलसीरा गांव में सोमवार (06 नवंबर) को एक पुत्र ने बीएमपी जवान से रिटायर्ड पिता की धारदार हथियार से गर्दन पर हमला कर हत्या कर दी. मृतक चमकलाल यादव से उनका बेटा सोमवार की सुबह 50 हजार रुपये मांग रहा था. पिता ने पैसे देने से मना कर दिया. इसी बात पर दोनों में बहस हो गई. इस पर बेटे पंकज यादव ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया.


ससुर को बचाने के लिए आगे आईं दो बहुएं, दोनों पर हमला


मृतक चमकलाल यादव के दो अन्य बेटों की पत्नी उन्हें बचाने के लिए दौड़ीं, लेकिन आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया जिससे वो जख्मी हो गईं. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पंकज यादव हथियार लेकर बहियार की तरफ भाग गया. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने लाठी-डंडा लेकर उसे खोजा लेकिन वो भागने में सफल रहा. इस घटना के बाद जख्मी दोनों महिलाओं को इलाज के लिए नजदीक के शाहकुंड पीएचसी में भर्ती कराया गया.


पकंज को जुआ खेलने और शराब पीने की है लत


इस घटना के बाद गांव की महिलाओं का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने पंकज यादव की पत्नी निभा देवी को बंधक बना लिया. दो घंटे तक आरोपी की पत्नी को महिलाओं ने बंधक बनाए रखा. महिलाओं का कहना था कि निभा देवी के बहकावे के कारण पंकज को जुआ खेलने और शराब पीने की बुरी लत लगी थी. इस पर अंकुश लगाने में उसकी पत्नी ने कभी भी दिलचस्पी नहीं ली. बंधक बनाई गई आरोपी की पत्नी निभा देवी का कहना था कि अगर वह इस घटना में अपने पति को रोकने जाती तो नशे में धुत उसका पति उसे भी काट डालता. आरोपी पंकज यादव के तीन बच्चे हैं. एक बेटा तो दो बेटियां हैं.


घटना की सूचना पर बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी और शंभूगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीण महिलाओं द्वारा बंधक बनाई गई आरोपी की पत्नी को मुक्त कराया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेजा. बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि आरोपित की जख्मी भाभी के बयान पर मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Earthquake in Bihar: बिहार में तीन दिन में दूसरी बार आया भूकंप, तेज झटके के बाद घर से बाहर निकले लोग, नेपाल था केंद्र