Bihar News: बिहार के बक्सर जिले के कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र के छतनावर गांव से एक महिला को बिजली के खंभे से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. आरोपियों में थाने का चौकीदार और उसका बेटा भी शामिल है. पूरी घटना तीन दिसंबर की रात की बताई जा रही है.


क्या है पूरा मामला?


छतनवार गांव का रहने वाला एक युवक शादी की नीयत से युवती को भगाकर ले गया था. दोनों ने शादी के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो को पोस्ट किया. इस वीडियो को देखने के बाद लड़की के परिजन लड़के के घर पहुंच गए. अपनी बेटी के बारे में पूछने लगे. जानकारी नहीं मिलने पर लड़की के परिजन लड़के के घर से एक महिला को जबरन उठाकर ले गए थे.


महिला को ले जाने के बाद बिजली के खंभे से बांध दिया गया था. उसकी पिटाई की गई थी. घटना की जानकारी मिली तो स्थानीय मुखिया के साथ डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद महिला को बचाया गया. आरोपियों ने महिला की तस्वीरें अश्लील भाषा का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.


10 लोगों पर एफआईआर दर्ज


वायरल तस्वीरों के बारे में लड़के के घर वालों को पता चला तो उन्होंने महिला से मारपीट के आरोप में चौकीदार समेत 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. हालांकि मामला दर्ज होने के सात दिन बाद भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठे रहे हैं.


कृष्णा ब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि यह घटना प्रेम प्रसंग के कारण हुई है. गांव का ही एक युवक युवती को भगाकर ले गया था और शादी कर ली थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो को पोस्ट किया था. इसकी वजह से सारा विवाद उत्पन्न हुआ है.


उन्होंने कहा कि मामले में पीड़ित पक्ष को थाने बुलाया गया था. पूछताछ की गई है. मामले की जांच की जा रही है. अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. कृष्णा ब्रह्म थानाध्यक्ष ने कहा कि चौकीदार से भी पूछताछ की गई. उसका कहना है कि पुराने विवाद को लेकर उसे फंसाया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर लालू यादव का बयान, CM पर कसा तंज, बोले- 'नैन सेंकने जा रहे'