Gopalganj Murder News: बिहार के गोपालगंज में दिनदहाड़े एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. शुक्रवार (10 जनवरी, 2025) की सुबह जब शिक्षक अरविंद यादव स्कूल जा रहे थे तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव की है. नदी के रास्ते पहुंचे बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद हड़कंप मच गया है.


घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. हत्या किसने की इसका खुलासा नहीं हो सका है. अरविंद यादव शुक्रवार की सुबह बाइक से मिडिल स्कूल झीरवा में पढ़ाने के लिए जा रहे थे. रास्ते में घात लगाए बदमाशों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया. गोली लगने से मौके पर ही अरविंद यादव की मौत हो गई. अरविंद यादव के बेटे विश्वजीत यादव उचकागांव प्रखंड के प्रमुख हैं. गोपालगंज जिला प्रमुख संघ के अध्यक्ष भी हैं. 


परिजन बोले- पांच गोली मारी गई


उधर हत्या के बाद से परिजनों और समर्थकों में भारी आक्रोश है. परिजनों के अनुसार पांच गोली शिक्षक को लगी है. सदर अस्पताल में पुलिस शव लेकर पहुंची तो सैकड़ों की संख्या में समर्थकों की भीड़ जुट गई. शिक्षक अरविंद यादव की पत्नी लगातार 10 साल तक श्यामपुर पंचायत में मुखिया रह चुकी हैं.


एसपी अवधेश दीक्षित ने क्या कहा?


इस पूरे मामले में गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि अरविंद यादव शिक्षक थे वो अपने स्कूल जा रहे थे. घर से आधा किलोमीटर दूरी पर कुछ अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या की है. एसआईटी बनाई गई है. पहले पोस्टमार्टम होगा. परिवार वालों से भी बात की गई है. जिन लोगों पर शक है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वजह पूर्व का विवाद है. कई और भी पहलू हैं उस पर एसआईटी जांच कर रही है. जैसा परिवार वाले आवेदन देंगे उस आधार पर कार्रवाई करेंगे.


यह भी पढ़ें- Bihar Encounter: बिहार के गया में मुठभेड़, पगला मांझी को लगी गोली, 50 हजार रुपये का था इनाम