हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर के महुआ में एक कोचिंग शिक्षक की शुक्रवार को खूब पिटाई हुई. कोचिंग में पढ़ने वाली एक छात्रा के परिजन शिक्षक को पीटते हुए थाने ले गए और पुलिस को सौंप दिया. कोचिंग में पढ़ने वाली छात्रा ने शिक्षक की हरकतों के बारे में अपने परिजनों को बताया तब जाकर यह मामला सामने आया. 17 वर्षीय छात्रा इंटर में पढ़ती है और वह मेडिकल की तैयारी करती है. इंग्लिश स्पोकन क्लास करने के लिए वह जाती थी.


इस संबंध में पीड़ित छात्रा ने घर वालों को बताया कि कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक को उससे प्यार हो गया और शादी करने के लिए दबाव बना रहा है. शिक्षक छात्रा से फोन पर लंबे समय से बात करता था. छात्रा के इनकार करने पर शिक्षक ने उसके भाई, पिता और परिवार को गोली मारने तक की धमकी दी थी. इसके बाद लड़की ने शिक्षक का फोन उठाना बंद कर दिया था. जब वह क्लास करने के लिए पहुंची तो शिक्षक ने छात्रा का मोबाइल तोड़ दिया और पिटाई भी की. यह सारी बात सुनकर छात्रा के साथ परिजन कोचिंग पहुंच गए.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में साला बना मंत्री, जीजा जी करने लगे मनमानी... BJP का महागठबंधन सरकार पर निशाना


परिजनों ने थाने में दिया आवेदन


कोचिंग से शिक्षक को परिजनों ने बाहर निकाला और पिटाई करने लगे. शिक्षक की शर्ट तक फाड़ दी. थाने लेकर गए और थाना कैंपस में भी शिक्षक की पिटाई की. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ थाने में आवेदन दिया. इस मामले में फोन पर महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी ने बताया कि शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगा है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगा.


पीड़ित छात्रा की बहन ने कहा कि मेरी बहन के साथ गलत हुआ है. शिक्षक कोचिंग में गलत हरकत करता था. शादी करने का दबाव बना रहा था. विरोध करने पर मोबाइल तोड़ दिया गया. उसकी बहन की पिटाई भी की गई. इसके बाद उसकी बहन ने इस घटना के बारे में बताया.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 2024 को लेकर क्या है सीएम नीतीश कुमार का प्लान? JDU अध्यक्ष ललन सिंह ने कर दिया खुलासा