नालंदा: जिले के दीपनगर थाना इलाके के महानंदपुर गांव में मंगलवार की रात एक किशोर की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. पड़ोस के एक व्यक्ति के घर के बरामदे पर खून से सनी उसकी लाश मिली. पड़ोसी पर ही हत्या का आरोप है. अर्जुन महतो नाम के एक व्यक्ति किशोर को घर से बुलाकर ले गए थे. इसके बाद उसे पहले मारा पीटा गया फिर हत्या की गई.


पड़ोस के व्यक्ति के घर बरामदे पर मिली लाश


किशोर की पहचान राजेश शर्मा के 16 साल के बेटे सोनू कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि गांव का ही एक व्यक्ति सोनू को घर से बुलाकर ले गया. इसके बाद वह वापस नहीं लौट. परिजन खोजबीन कर रहे थे. उसका कुछ पता नहीं चल सका फिर गांव के ही एक व्यक्ति के घर के दरवाजे के पास हत्या कर शव को फेंक दिया गया था. किशोर की हत्या का आरोप गांव के हैं अर्जुन महतो पर लगाया जा रहा.


पुलिस कर रही जांच


घटना की जानकारी मिलते ही दीपनगर थाना पुलिस गांव पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के परिजन रंजीत कुमार ने बातया कि गांव के ही अर्जुन महतो उसे घर से बुलाकर ले गए थे. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. काफी देर बाद जब परिजन खोजबीन करते रहे, लेकिन बीती रात अर्जुन महतो के दरवाजे पर गए तो वहां उसका शव पड़ा था.


पिटाई के बाद हत्या


घटना को अंजाम देने के बाद घर के सभी सदस्य गांव छोड़कर फरार हो गए हैं. घर के बरामदे पर ही चारों ओर खून ही खून था. शव को देखने से प्रतीत होता है कि किशोर को बेरहमी से पीटा गया. इसके बाद किसी धारदार हथियार से पेट और सिर में वार किया गया होगा. वहीं पिटाई के कारण उसका दाहिना हाथ भी टूटा हुआ था. दीपनगर थानाध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया कि हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है. परिजन से पूछताछ की गई. किसी से कोई दुश्मनी की बात से भी इंकार कर रहे हैं. परिवार वालों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर करवाई होगी. अंदेशा यह भी है की प्रेम प्रसंग में घटना को अंजाम दिया गया होगा. पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें- Arrah MDM News: आरा में मिड डे मील खाने से 50 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, भोजन से पहले खिलाई गई थी एल्बेंडाजोल