Bihar News: बिहार के आरा में एक 10वीं के छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना बीते सोमवार (06 जनवरी, 2025) की है. मृतक की पहचान 16 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है. मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र के धोबड़ी गांव का है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की छानबीन में जुट गई है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
झगड़ा सुलझाने गया तो सिर में मारी लोहे की रॉड
बताया गया कि 16 साल का राहुल धोबड़ी गांव के संतोष कुमार सिंह का पुत्र था. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उनके पटीदार बिगन यादव के बेटे सुनील कुमार और दूसरे पटीदार के लड़के खेल रहे थे. इसी दौरान दोनों झगड़ा करने लगे. तभी उनका बेटा दुकान से घर आया और उनके बीच झगड़ा सुलझाने चला गया. इस बीच उनके बेटे के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया गया. बेटे को इलाज के लिए लेकर वे लोग आरा सदर अस्पताल गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना सदर अस्पताल कैंप पुलिस को दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया. मृत छात्र के पिता संतोष कुमार सिंह ने अपने पटीदार के लड़के कल्लू एवं सुनील नाम के लड़के पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है.
घटना को लेकर क्या कहती है पुलिस?
दूसरी ओर लोहे की रॉड की जगह पुलिस ने लाठी से हमले की बात कही है. घटना को लेकर नारायणपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था. उसी दौरान उसके सिर पर लाठी मारी गई, जिससे उसकी मौत हो गई है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. घटना के बाद मृत छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें: Patna News Encounter: पटना के इस इलाके में मुठभेड़, 2 बदमाश हुए ढेर, एक दारोगा को भी लगी गोली