Bihar Crime News: भागलपुर में किशोर का हाथ काटा, गला रेतकर उतार दिया मौत के घाट, पांच दिन से था लापता
किशोर नाथनगर थाना क्षेत्र के लालूचक बुद्धूचक निवासी गौरी मंडल का पुत्र जितेंद्र कुमार है. 16 अप्रैल को वह घर से निकला था. पैसे की लेनदेन में यह हत्या हो सकती है.
![Bihar Crime News: भागलपुर में किशोर का हाथ काटा, गला रेतकर उतार दिया मौत के घाट, पांच दिन से था लापता Bihar Crime News: Teenager Murder in Bhagalpur he was missing from last five days ann Bihar Crime News: भागलपुर में किशोर का हाथ काटा, गला रेतकर उतार दिया मौत के घाट, पांच दिन से था लापता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/20/86a7ad8ec1cdac7313bd65475e75a8dc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भागलपुरः जिला मुख्यालय से सटे नाथनगर थाना क्षेत्र के इलाके में 17 वर्षीय किशोर की हत्या कर दी गई. उसके दोनों हाथों को काटा गया है और गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद साक्ष्य को मिटाने के लिए जमुनिया नदी के किनारे शव को दफना दिया. हिरासत में लिए गए शख्स से पूछताछ के बाद आज बुधवार की सुबह शव को बरामद किया गया है.
पांच दिन पहले ही 16 अप्रैल को परिजनों ने उसकी गुमशुदगी का नाथनगर थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने जब पूछताछ के लिए एक शख्स को हिरासत में लिया तब जाकर पूरा मामला सामने आया. बताया कि किशोर की लाश को जमुनिया नदी के किनारे दफनाया हुआ है. इसके बाद पुलिस ने वहां से शव बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: भोला यादव का बड़ा बयान- मुकेश सहनी चाहें तो RJD से कर सकते हैं गठबंधन, सामने रखी ये शर्त
16 अप्रैल को घर से निकला था जितेंद्र
किशोर नाथनगर थाना क्षेत्र के लालूचक बुद्धूचक निवासी गौरी मंडल का पुत्र जितेंद्र कुमार है. परिजनों ने कहा कि हत्या का कारण दोनों के बीच पैसे का लेनदेन हो सकता है. मृतक किशोर के पिता गौरी मंडल ने बताया कि गांव के ही सुनील नाम के व्यक्ति ने उसके बेटे को 16 अप्रैल को घर से बुलाकर ले गया था. उसके बाद से वह घर नहीं आया था. बुधवार की सुबह जमुनिया नदी के किनारे से उसका दफनाया हुआ शव मिला है.
पिता ने कहा कि उनके बेटे की हत्या सुनील ने ही की है. इधर, मृतक के पिता गौरी मंडल के बयान पर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी है. किशोर की हत्या के बाद उसकी मां सहित घर के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
(इनपुट- भागलपुर से अमरेंद्र तिवारी)
यह भी पढ़ें- MLA की 'पंचायत' में MP पर चला 'बुलडोजर', पीड़ित ने कहा- JDU सांसद अजय मंडल मांगते हैं 5 परसेंट घूस, जानें पूरा मामला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)