समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते 12 घंटे के अंदर ही बदमाशों ने एक के बाद एक करके तीन लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी है. रविवार की शाम मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में हुई दो दोस्त की मौत की जांच पड़ताल में ही जुटी थी कि बदमाशों ने सोमवार की अहले सुबह पटोरी थाना क्षेत्र में निजी क्लिनिक के संचालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए मौत के घाट उतार दिया.
क्लीनिक के पास ही मार दी गोली
मृतक शख्स की पहचान शिवरा गांव निवासी राजकुमार ठाकुर के पुत्र नवीन कुमार ठाकुर के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. बताया जाता है कि मृतक चंदन चौक के पास ही अपने निजी क्लीनिक पर थे. इसी दौरान अहले सुबह किसी ने उन्हें फोन कर बाहर बुलाया, जैसे ही वह बाहर निकले तो उन्हें ताबड़तोड़ गोली मार दी. गोली की आवाज पर जुटे हॉस्पिटल के कर्मी और आसपास के लोग उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी ले गए. वहां से उन्हें गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया गया. परिजन उसे मोहनपुर स्थित एक निजी क्लिनिक ले गए, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.
दो युवकों की बीती रात हुई है हत्या
घटना के बाद लोगों के बीच आक्रोश का व्याप्त है. वहीं पटोरी डीएसपी ओम प्रकाश अरुण ने बताया कि पुलिस मामले की जांच की जा रही है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए उनके भागने की दिशा में लगातार छापेमारी जारी है. बीते 12 घंटे के अंदर यह तीसरी हत्या है. रविवार की शाम मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर बदमाशों ने दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र के मोरवा राय टोली वार्ड संख्या दो निवासी रजनीश मिश्र के पुत्र शुभम कुमार (25 वर्ष) एवं गांव के ही लिली शर्मा के पुत्र अनमोल शर्मा (26 वर्ष) के रूप में हुई थी.
घटना को लेकर लोगों ने बताया कि शुभम अपनी बाइक से घर लौट रहा था. इसी बीच गंगापुर हाई स्कूल के पास बदमाशों ने उसके सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई. शव के पास शराब की बोतलें भी पाई गई थी. दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के मोरवा राय टोली स्थित लीची बागान के निकट हुई जहां बदमाशों ने अनमोल शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों मृतक आपस में मित्र ही बताए गए हैं.
पुलिस कर रही जांच
पुलिस का कहना है कि शुभम हाल ही में जेल से छूट कर आया था. इस घटना को लेकर एक ही गांव के दो युवकों की हत्या से गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा.