Patna Fatuha Murder: राजधानी पटना के फतुहा में करीब 16 घंटे में दो व्यवसायियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गुरुवार (05 दिसंबर) की रात फतुहा के नदी थाना क्षेत्र स्थित मौजीपुर इलाके में एक सरिया व्यवसायी को बदमाशों ने गोली मार दी. घटना रात के करीब 10 बजकर 20 मिनट के आसपास की है. मृतक व्यवसायी की पहचान उदय राय के रूप में की गई है. वे दुकान बंद कर बुलेट से जैसे ही अपने घर के पास पहुंचे ही थे कि एक बाइक से आए दो बदमाशों ने ठोक दिया. सिर में गोली लगने से उनकी मौत हो गई.
गोली की आवाज सुनकर घर के लोग बाहर निकले तब तक बदमाश पटना की ओर फरार हो गए. आनन-फानन में परिजन उदय राय को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद शुक्रवार (06 दिसंबर) की सुबह स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. पटना-बख्तियारपुर स्टेट हाईवे को जाम कर दिया. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर लोगों को समझाया और मामले को शांत कराया.
वैशाली के रहने वाले थे उदय राय
मृतक उदय राय मूल रूप से वैशाली जिले के रहने वाले थे. मौजीपुर में ससुराल है और यहीं रहकर वे सरिया का व्यवसाय करते थे. कंपनी से डायरेक्ट माल लेकर होलसेल में बेचते थे. बताया जाता है कि वे सरिया के बड़े व्यवसायी के रूप में जाने जाते थे.
मौके पर पहुंचे फतुहा एसडीपीओ निखिल कुमार ने बताया कि रात में 10:20 बजे सूचना मिली थी कि उदय राय जो सरिया के व्यवसायी हैं उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हम लोग उस वक्त से छानबीन में लगे हुए हैं. हत्या के पीछे क्या कारण है यह अभी जानकारी नहीं मिल पाई है. एफएसएल की टीम पहुंचकर जांच में जुटी है.
'हम लोगों का किसी से कोई विवाद नहीं'
मृतक उदय राय के बेटे ने कहा, "पिताजी प्रतिदिन की तरह 10:30 बजे के करीब घर के दरवाजे पर पहुंचे थे. हम लोग घर में ही थे तो गोली की आवाज सुनी. हम लोग पहुंचे तो गोली मारने वाले दो की संख्या में थे और बाइक से थे. गोली मारकर कच्ची दरगाह की ओर फरार हो गए. हम लोगों का किसी से भी विवाद नहीं था. क्या वजह है वह हम नहीं बता सकते हैं."
बताते चलें कि बीते गुरुवार (05 दिसंबर) को ही फतुहा थाना क्षेत्र अंतर्गत अब्दुल्लापुर गांव में सुबह सात बजे एक किराना व्यवसायी की दुकान पर ही अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस पूरे दिन इस मामले की जांच में जुटी थी कि देर रात एक दूसरी घटना घट गई.
यह भी पढ़ें- Jehanabad News: जहानाबाद में उत्पाद विभाग की टीम और स्थानीय लोगों में झड़प, 5 पुलिसकर्मी समेत 10 घायल