सीवान: बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार (11 जनवरी) की सुबह सीवान में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों जमीन का कारोबार करते थे. कहा जा रहा है कि मरने वाले दोनों व्यक्ति भी आपराधिक छवि के थे. जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस ने घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद किया है. घटना सराय ओपी थाना क्षेत्र के माहपुर दलित टोला की है.


ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनकर पहुंचे लोग


मृतकों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के तेलहटा निवासी कालीचरण और सराय ओपी थाना क्षेत्र के माहपुर निवासी धर्मेंद्र डोम के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि माहपुर दलित टोला में स्थानीय लोगों ने अचानक ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने करीब जाकर देखा तो दोनों व्यक्ति के शव खून से लथपथ पड़े हुए थे. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.


मौके से 12 जिंदा कारतूस बरामद, खोखा भी मिला


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सराय ओपी की पुलिस पहुंची. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा. पुलिस ने घटनास्थल से 12 जिंदा कारतूस और गोली का खोखा बरामद किया है. दोनों मृतक आपराधिक छवि के बताए जा रहे हैं. दोनों के ऊपर हत्या, लूट एवं बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के कांड दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस अज्ञात बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.


सीवान के एसपी बोले- हो सकता है आपसी विवाद


इस पूरे मामले में सीवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि दोनों मृतक आपराधिक छवि के थे. घटना का कारण प्रथम दृष्टया आपसी विवाद प्रतीत हो रहा है. पुलिस घटना के कारणों का अनुसंधान कर रही है. अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: पेंशन का पैसा नहीं देने पर पिता के साथ मिलकर बहू ने की सास की हत्या, सनसनीखेज खुलासा