नालंदा: जिले के नालंदा थाना इलाके के सब्बैत गांव में रविवार (8 अक्टूबर) को घर से बुलाकर दोस्त ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद गांव में हड़कंप मच गया. घटनास्थल से भाग रहे दो दोस्तों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. दोनों के पास से एक पिस्टल और 14 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. मृतक की पहचान मोहम्मद मंसूर आलम के 18 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अलमाज के रूप में हुई है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.


आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी 


मृतक अलमाज के पिता मंसूर आलम ने बताया कि दो दोस्त घर पर आए थे. बेटे मोहम्मद अलमाज को अपने साथ ले गए. थोड़ी देर बाद इलाके में हल्ला हुआ कि मोहम्मद अलमाज की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वहीं सब्बैत गांव में ऐसी चर्चा है कि शनिवार के दिन मृतक अलमाज ने अपने दोस्त का तालाब में नहाते हुए आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था जिसे वायरल करने की धमकी दे रहा था. इसी को लेकर दोस्त ने पिस्टल निकालकर अलमाज के सिर में गोली मार दी. मौके पर उसकी मौत हो गई. 


पुलिस ने कहा- हिरासत में लिए गए हैं दो नाबालिग


घटना के संबंध में राजगीर के डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंचकर दो नाबालिग को हिरासत में ले लिया है. इन दोनों के पास से एक पिस्टल और 14 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि मृतक अलमाज अपने ही दोस्त का वीडियो बना लिया था जिसे वायरल करने की धमकी दे रहा था. इसी से दोस्त नाराज था. अभी तक पुलिस की जांच में यही मामला सामने आया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और उसके बाद ही खुलासा कर पाएगी.


ये भी पढ़ें: Bihar Crime: समस्तीपुर में कपड़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, जुआ खेलने के दौरान हुआ था विवाद, हिरासत में 2 लोग