सुपौल: 11 दिनों से लापता दो सगी बहनों को पुलिस नहीं ढूंढ पाई है. मामला सुपौल जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र का है. मुरली गांव से दो लड़कियां अचानक 11 जून को गायब हो गईं. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. एक लड़की की उम्र 18 तो दूसरी की उम्र 16 साल है.


पिता ने कहा कि काफी खोजबीन के बाद भी दोनों बेटियों का कोई सुराग नहीं मिला था. अगले ही दिन भपटियाही थाने में आवेदन भी दिया था. बाद में थाने में मामला दर्ज कराया गया, लेकिन दोनों बेटियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इस घटना से परिवार वाले गहरे सदमे में हैं. परिवार वालों को तरह तरह की चिंताएं सताने लगी हैं. घर वालों को अपहरण की आशंका है.


गांव के ही एक युवक से होती थी दोनों की बात


परिवार वालों का कहना है कि किसी ने बहलाकर दोनों बहनों का अपहरण कर लिया है और उसे बाहर कहीं बेच दिया है. बताया गया कि दोनों बेटियों को गाने का शौक था. वो मोबाइल पर रील्स भी बनाती थीं. गांव का ही एक युवक ऑर्केस्ट्रा में काम करता था जिससे उनकी मोबाइल पर बातचीत होती रहती थी. परिजन को शक है कि कहीं इसी शौक के कारण दोनों को बहलाकर अपहरण कर लिया गया होगा.


एसपी से भी परिजनों ने की शिकायत


इस मामले में पुलिस द्वारा की जा रही जांच से असंतुष्ट परिजनों ने परेशान होकर एसपी से शिकायत की है. दोनों बेटियों की बरामदगी के लिए गुहार लगाई है. बताया गया कि एक बड़ी वाली लड़की शादीशुदा है. 14 जून को उसकी विदाई होने वाली थी.


इस घटना को लेकर भपटियाही थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही दोनों लड़कियों को बरामद कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Opposition Parties Meeting: 'कांग्रेस मुक्त भारत बनाने के लिए हो रही विपक्षी एकता की बैठक', सुशील मोदी ने कसा तंज