Bihar Crime News: घर से खेलने निकले 2 छात्रों को किया अगवा, जंगल में छोड़ा, फोन पर परिजन को भेजा वॉइस मैसेज
Two Students Kidnapped in Nawada: नवादा शहर के न्यू एरिया मोहल्ले में दोनों छात्र रहते हैं. बुधवार की शाम दोनों घर से खेलने निकले थे. इसी दौरान दोनों का अपहरण हो गया.
नवादा: बिहार के नवादा में दो छात्रों के अपहरण और उसके बाद उन्हें जंगल में छोड़ देने का मामला सामने आया है. घटना बुधवार की है. एक छात्र शहर के न्यू एरिया मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वाले पंकज कुमार का 15 वर्षीय पुत्र ज्ञानदीप कुमार है जबकि दूसरा छात्र लखीसराय के मुस्तफापुर गांव का चंद्रेश बताया जाता है. वो न्यू एरिया मोहल्ले में अपने चाचा के साथ रहता है. बुधवार की शाम दोनों बच्चों को अगवा किया गया है.
इसकी जानकारी मिलते ही स्वजनों में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी गई. अपहृत किशोर की मां ने बताया कि ज्ञानदीप शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ता है. शाम में पांच बजे वह घर से खेलने के लिए बाहर निकला था. कुछ देर बाद उसने अपनी मौसी के मोबाइल पर वॉइस मैसेज डाला कि उसे पांच-छह लोगों ने अगवा कर लिया है. बोलेरो से कहीं लेकर जा रहे हैं और मार देंगे. इसलिए मुझे बचा लो. यह मैसेज मिलते ही उसकी मौसी घबरा गई और फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: हर बात का विरोध करती है कांग्रेस और RJD… सुशील कुमार मोदी ने ऐसा क्यों कहा? पढ़ें पूरी खबर
किशोर की मां ने बताया कि दो-तीन बार उन्होंने बेटे के मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन रिसीव नहीं हुआ. बाद में फोन बंद हो गया. उन्होंने बताया कि उनका बेटा अपने साथी चंद्रेश के साथ खेलता था. बेटे के दोस्त से संपर्क किया तो उसने बताया कि ज्ञानदीप आया ही नहीं. इसके बाद परिवार के सदस्यों की बेचैनी बढ़ गई. पता चला कि चंद्रेश को भी अगवा कर लिया गया है.
छात्रों ने किया वीडियो कॉल
इधर, अपहृत किशोर ज्ञानदीप ने अपने स्वजनों से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत की है. उसने बताया कि उसे और उसके दोस्त को जंगल में छोड़ दिया गया है. वो किसी जंगल में हैं लेकिन कहां हैं उन्हें नहीं पता. वीडियो में उन दोनों के साथ कोई तीसरा शख्स नहीं दिखा.
इधर, तत्काल इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. कहा कि वीडियो कॉल पर किशोर ने अपने परिवार से संपर्क किया है. जल्द ही वो परिवार के पास होंगे. पुलिस ने लोकेशन खंगाल लिया है. अभी कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने दिया 'गुरु मंत्र', सुबह-सुबह की अत्याचारी और पीड़ित की बात