मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में अपराधियों का तांडव जारी है. आए दिन अपराधी पुलिस को चुनौती देते हुए हत्या, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों में न तो कानून का डर है ना ही पुलिस का भय. ताजा मामला चकिया थाना क्षेत्र का है, जहां अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े एक ठेकेदार को गोलियों से भून दिया. इस घटना में ठेकेदार की मौत हो गई है, जबकि उसका ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी है, जिसका इलाज चल रहा है.


जानकारी के अनुसार, ठेकेदार NH-28 पर चकिया के पास एक होटल के नजदीक अपनी गाड़ी में बैठकर ड्राइवर के साथ बिरयानी खा रहा था. इसी क्रम में बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने ठेकेदार पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान ड्राइवर खाना छोड़कर गाड़ी लेकर भागने लगा, लेकिन बेखौफ अपराधियों ने पीछा करके लगातार फायरिंग की. इस दौरान ड्राइवर को भी गोली लगी, बावजूद उसने हिम्मत दिखाते हुए वाहन सीधे मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में ले जाकर रोका, जहां चिकित्सकों ने ठेकेदार को मृत घोषित कर दिया. वहीं, ड्राइवर के इलाज के लिए मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.


ये भी पढ़ें- Samastipur News: दो दिन से लापता 2 बच्चों का चौर के पानी में तैरता हुआ मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम


ठेकेदार को पीठ, सिर और हाथ के बाई तरफ लगी गोली


मृतक की पहचान जयप्रकाश प्रसाद के रूप में की गई है. वह डुमरिया घाट थाना क्षेत्र का रहने वाले था. ठेकेदार को पीठ, सिर और हाथ के बाई तरफ गोली लगी है, जबकि ड्राइवर को भी तीन गोलियां पेट और जांघ में लगी हैं. इधर, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और घटनास्थल से खोखा चुनने में जुटी है. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार अपराधियों ने आधा दर्जन राउंड गोली चलाई, जिसमें ठेकेदार की मौत हो गई है. अपराधियों ने इस घटना का अंजाम तब दिया है, जब वह मोतिहारी से पटना जाने के दौरान चकिया बाईपास के पास एक होटल के सामने अपनी गाड़ी में बिरयानी खा रहा था.


7.62 बोर की पिस्टल से मारी गई गोली


ठेकेदार की हत्या मामले में चकिया थानेदार ने बताया कि ठेकेदार को 7.62 बोर की पिस्टल से गोली मारी गई है. दो अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Kaimur News: मंडल कारा में कैदी की मौत, इसी साल मार्च में हुई थी गिरफ्तारी, जेल सुपरिटेंडेंट पर लगाया गंभीर आरोप