गया: बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शोभ के श्मशान घाट में गोली मारकर एक शख्स की बदमाशों ने हत्या कर दी. घटना मंगलवार (12 सितंबर) देर शाम की है. युवक की पहचान विनोद कुमार यादव उर्फ वीरू डॉन के रूप में की गई. वह बाराचट्टी थाना क्षेत्र के लहुवारी गांव का रहने वाला था. उसके खिलाफ बिहार और झारखंड के कई थानों में मामले दर्ज हैं.
घटना की सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारियों को इसके बारे में अवगत कराया गया. इसके बाद बाराचट्टी थानाध्यक्ष और थाना के अन्य पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ टीम घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. जांच के बाद पता चला कि शख्स का नाम विनोद कुमार यादव उर्फ वीरू डान है.
कुछ महीने पहले जेल से आया था बाहर
अपराधियों द्वारा आपसी गैंगवार में मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. छह से सात गोली मारी गई है. गोली लगने के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले ही वह जेल से छूट कर गांव आया था.
घटनास्थल से मिली बिना नंबर की बाइक
इस संबंध में सीटी एसपी हिमांशु ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि घटनास्थल पर शव से कुछ दूरी पर बिना नंबर प्लेट की एक बाइक मिली है. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. कांड की जांच के लिए शेरघाटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है.
इसके साथ-साथ तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी, एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. जल्द ही घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा. थाना स्तर से आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: एमडीएम में निकली छिपकली, सीतामढ़ी में मध्याह्न भोजन खाने से कई बच्चे हुए बीमार, 5 की हालत गंभीर