RJD Leader Pankaj Yadav: आरजेडी के प्रदेश महासचिव पंकज यादव को गोली मारने के मामले में पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों पर केस दर्ज किया है. इस घटना में मिट्ठू यादव और नमन कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. बीते गुरुवार (03 अक्टूबर) की सुबह हुई इस घटना के पीछे की वजह भी सामने आ गई है. मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया है.


मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने कहा कि सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी. घायल पंकज यादव के बयान पर नामजद दो लोगों को अभियुक्त बनाया गया है जिनका नाम अभिषेक उर्फ मिट्ठू यादव और दूसरे का नाम नमन कुमार है. ये दोनों कासिमबाजार थाना क्षेत्र के नवटोलिया के रहने वाले हैं. दोनों उजले रंग की बाइक से सुबह-सुबह पहुंचे थे और पंकज यादव को गोली मार दी. 


पैरवी करने से किया था मना तो मार दी गोली


जांच में पाया गया कि मिट्ठू यादव का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके बड़े भाई का साला (सावन यादव) एक केस (307 के मामले में) में जेल में बंद है. उसके लिए वह पंकज यादव से पैरवी करने के लिए कह रहा था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. इसी को लेकर आक्रोश में मिट्ठू यादव ने गुरुवार की सुबह पंकज यादव को मॉर्निंग वॉक के दौरान हवाई अड्डा मैदान में गोली मार दी. दोनों अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं. एसपी ने कहा कि जल्द उनकी गिरफ्तारी होगी.


पंकज यादव को लगी थी तीन गोली


बता दें कि इस घटना में आरजेडी नेता पंकज यादव को तीन गोली लगी थी. मिट्ठू यादव पर गोली चलाने का आरोप है. गोली मारने के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए थे. घायल पंकज यादव का पहले मुंगेर में इलाज कराया गया. इसके बाद और बेहतर इलाज के लिए पंकज यादव के परिजन उन्हें लेकर पटना चले गए. पटना के एक निजी अस्पताल में अब पंकज यादव का इलाज चल रहा है.


यह भी पढ़ें- NDA में तनातनी! JDU बोली- 'केंद्र की सत्ता की चाबी हमारे पास', भड़की BJP, कहा- 'कांग्रेस से...'