जहानाबाद: पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद (Land Dispute) को लेकर दो हथियारबंद बदमाशों ने शनिवार की सुबह एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान मिश्र बिगहा गांव निवासी जगदेव यादव के रूप में की गई है. घटना परस बिगहा थाना क्षेत्र के नौरू हॉल्ट के समीप की है. जगदेव यादव के परिवार के तीन लोगों की 2017 में पहले भी हत्या की जा चुकी है. शनिवार को हुई ये घटना चौथी हत्या थी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. जगदेव यादव को सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.


घटना के संबंध में परिजन सुमित कुमार ने बताया कि सुबह जगदेव यादव मवेशी की खरीदारी को लेकर टेहटा मेला जा रहे थे. घात लगाए बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. परिजन का कहना है कि पांच साल पहले से महज तीन फीट जमीन को लेकर गांव के व्यक्ति से विवाद चल रहा है. 2017 में भी बदमाशों ने घर में घुसकर परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी थी.


यह भी पढ़ें- Patna News: पहले प्रेमिका को गोली मारी फिर खुद को बनाया निशाना, पटना में 'सनकी' प्रेमी का खूनी 'खेल'


सुरक्षा देने में विफल रही पुलिस


वर्ष 2017 में परिवार के तीन लोगों की हुई हत्या का मामला न्यायालय में चल रहा है. इसी केस में बीते शुक्रवार को कोर्ट में गवाही भी थी लेकिन डर से वो कोर्ट में गवाही देने भी नहीं गए थे. इसकी सूचना एपीपी के सहारे पुलिस को दी गई थी. इसके बाद भी पुलिस कुछ नहीं कर सकी. कहा जा रहा है कि देर रात भी अपराधियों ने तबातोड़ फायरिंग की थी जिसकी सूचना भी पुलिस को दी गई थी. अगर पुलिस ने कुछ किया होता तो शायद यह घटना नहीं होती.


घटना की सूचना मिलने के बाद टीम के साथ एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे. शुरुआती जांच की. घटना कोलकेर एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: अमेरिका में पढ़ेगा पटना के दिहाड़ी मजदूर का बेटा, मां-बाप नहीं जा सके थे स्कूल, 2.5 करोड़ की मिली स्कॉलरशिप