आराः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत पुरुषोत्तमपुर गांव में रविवार की शाम पंखे से लटका एक महिला का शव मिला. घटना की सूचना मिलते ही धोबहा ओपी इंचार्ज सुशांत कुमार अपने दल-बल के साथ पहुंचे. महिला के शव को पंखे से नीचे उतारा. इसके बाद पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. महिला इसी गांव के रहने वाले मुकेश पंडित की पत्नी रूबी देवी थी.


ससुराल वालों से दो दिनों से चल रहा था झगड़ा


इधर, रूबी के भाई प्रदीप कुमार पंडित ने ससुराल वालों पर अपनी बहन की हत्या कर उसे पंखे से लटकाने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि दो दिनों से बहन का ससुराल वालों से झगड़ा चल रहा था, जिसकी सूचना उसने फोन कर उन्हें दी थी. इस बीच रविवार की शाम उसके जीजा मुकेश पंडित ने उसके भाई फागुलाल पंडित को फोन कर सूचना दी कि उसकी बहन ने फांसी लगा ली है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: जहरीला प्रसाद खाने से 150 से अधिक लोगों की बिगड़ी तबीयत, फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए ज्यादातर बच्चे


सास, जेठ और जेठानी पर लगाया हत्या का आरोप


ससुराल पहुंचने के बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई. प्रदीप ने अपनी बहन की सास, जेठ एवं जेठानी पर उसकी हत्या कर पंखे से लटकाने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस द्वारा बनाई गई मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार फांसी लगने से मौत होने का कारण बताया गया है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. घटना के बाद रूबी के घर में हाहाकार मच गया है. इस घटना के बाद रूबी की मां बिंदा कुंवर एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.


यह भी पढ़ें- Nupur Sharma Case: वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता को जिंदा जलाने की धमकी, नूपुर शर्मा से जुड़ा मामला, पढ़ें पत्र में क्या लिखा गया