आरा: भोजपुर जिले पवना थाना क्षेत्र के पवार गांव में मंगलवार की शाम एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रास्ते में भैंस बांधने के विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और फायरिंग में इस घटना को अंजाम दिया गया है. पहले लाठी-डंडे से मारपीट हुई और उसके बाद घर में मौजूद एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की तीन गोली मारकर हत्या कर दी गई. एक पक्ष की ओर से यह फायरिंग की गई है. वहीं, घटना में महिला का पोता गंभीर रूप से जख्मी है.
घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर एएसपी हिमांशु, पवना थाना सहित कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एएसपी ने मृतका के परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया. मृतक महिला पवना थाना क्षेत्र के पवार गांव वार्ड नंबर 9 निवासी स्व. कईल पासवान की 70 वर्षीया पत्नी शारदा कुंवर थी. मारपीट की घटना में लालमोहन पासवान का 18 वर्षीय पुत्र और महिला का पोता राकेश कुमार जख्मी हुआ है.
जख्मी युवक ने बताई पूरी बात
राकेश ने बताया कि मंगलवार की शाम उसने रास्ते के किनारे भैंस को बांधा था. तभी गांव का ही भीम यादव आया और भैंस को करीब दस लाठी मार दी. उसने इसका विरोध किया तो भीम यादव ने उस पर हमला बोल दिया. इस घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया.
इसी बीच भीम यादव उसके घर पहुंच गया और उसकी दादी शारदा कुंवर की तीन गोली मारकर हत्या कर दी. इधर पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. इधर, 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद घर में कोहराम मचा है. कुछ साल पहले महिला की एक बेटी शुभागी देवी की भी बीमारी से मौत हुई थी.
यह भी पढ़ें- Arrah News: छठ पूजा के बाद आरा में दो पक्षों के बीच मारपीट, गोली लगने से एक शख्स की मौत, दो लोग जख्मी