Banka News: बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के कठैल गांव में कुंडा पुल के पास से एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. शव की पहचान इंग्लिश मोड़ आजाद नगर निवासी गोपाल यादव के 22 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार के रूप में हुई है. वह पान की दुकान चलाता था. प्रेम-प्रसंग में मर्डर की आशंका जताई गई है.
बहियार में शव मिलने की सूचना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर युवक के माता-पिता और अन्य परिजन भी पहुंचे. मृतक के गले पर जख्म के निशान थे. घटनास्थल पर खून पसरा था. माना जा रहा है कि पीट-पीटकर हत्या की गई है.
क्या बोले युवक के परिजन?
चाचा मुकेश यादव ने बताया कि उनके भतीजे गुलशन कुमार ने कुंडा पुल निवासी कारू यादव के पुत्र राजा कुमार को किस्त पर मोबाइल दिलाया था. गुरुवार की संध्या करीब सात बजे गुलशन इंग्लिश मोड़ चौक स्थित अपनी पान दुकान से किस्त का पैसा लाने की बात कहकर राजा के घर गया था. देर रात तक नहीं लौटा. खोजबीन के बाद भी गुलशन का कहीं पता नहीं चला. शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि पैनी बहियार में गुलशन का शव पड़ा हुआ है.
शव की सूचना मिलने पर बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी, पुलिस निरीक्षक मनीष कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा और अपर थानाध्यक्ष राहुल सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव का पंचनामा कर पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा गया.
पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया
इस संबंध में बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान पर कुंडा पुल से दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. घटना की एफएसएल टीम से भी जांच कराई जा रही है. घटना में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.
परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
गुलशन की हत्या के बाद मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. ग्रामीणों ने बताया कि गुलशन इंग्लिश मोड़ चौक पर चाय व पान की दुकान चलाकर घर चलाता था. बड़ा भाई गुंजन कुमार दुकान चलाने में मदद करता था. बड़ी बहन वंदना का विवाह हो चुका है. छोटी बहन निशा कुमारी घर में रहकर पढ़ाई करती है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें- गोपालगंज में शिक्षक की हत्या, पत्नी 10 साल तक रही मुखिया, बेटा अभी प्रखंड प्रमुख, मचा हड़कंप