Bhagalpur News: बेतिया के युवक की भागलपुर में हत्या, सिगरेट पीते हुए जा रहा था... बदमाशों ने मारी 4 गोली
Bhagalpur Crime News: नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला स्थित खादी भंडार के समीप एक किराना दुकान के पास की घटना है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Bhagalpur Murder: भागलपुर में रविवार (20 अक्टूबर) की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला स्थित खादी भंडार के समीप एक किराना दुकान के सामने इस घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक की पहचान बेतिया के अशरफी चौधरी के बेटे रविंद्र कुमार (25 वर्ष) के रूप में की गई है. तीन बदमाश बाइक से पहुंचे थे. युवक को चार गोली मारी गई जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.
वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए. मरने वाले युवक का भी आपराधिक इतिहास रहा है. बताया जाता है कि युवक का नया टोला में ननिहाल है. बचपन से अपने ननिहाल में नाना वासुदेव चौधरी के यहां रहता था. रात में हुई इस घटना के बाद हड़कंप मच गया.
सिगरेट पीते हुए जा घर रहा था युवक
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविंद्र सिगरेट पीते हुए घर की ओर जा रहा था. जैसे ही वह नीरज यादव की किराना दुकान के पास पहुंचा वैसे ही काले रंग की एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने गोलियां बरसा दी. चार गोली पीठ, सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में जा लगी. हादसे में मौके पर ही युवक की मौत हो गई.
मौके पर मौजूद लोगों ने खादी भंडार में मौजूद पुलिस पिकेट के पदाधिकारी को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद नवगछिया थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह दलबल के साथ पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. घटनास्थल से पुलिस ने चार खोखा बरामद किया है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को फोन किया गया था लेकिन उनका कहना है कि ननिहाल के लोग ही उसका दाह संस्कार करेंगे. ननिहाल में मामा की ओर से कोई सटीक जानकारी नहीं दी जा रही है. ना ही वे लोग अस्पताल पहुंचे हैं.
घटनास्थल पर नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश भी पहुंचे. एसडीपीओ ने बताया कि मृतक का भी आपराधिक इतिहास रहा है. पूर्व में वह जेल भी जा चुका है. घटनास्थल से खोखा बरामद किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. आसपास जो सीसीटीवी कैमरे हैं उससे जांच की जा रही है.
(इनपुट: भागलपुर से अमरजीत)
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: सीवान में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से 20 लाख के जेवरात की लूट, वारदात से दहशत में लोग