Nawada Murder in Love Marriage: बिहार के नवादा में गुरुवार (17 अक्टूबर) की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना काशीचक थाना क्षेत्र के बौरी गांव की है. मृतक की पहचान अनिल प्रसाद के पुत्र रोशन कुमार (उम्र 25 से 30 साल के आसपास) के रूप में की गई है. हत्या का आरोप उसके छोटे भाई के साले माधव पर लगा है.
शिकायत के बाद भी थाना प्रभारी ने नहीं की कार्रवाई
रोशन के छोट भाई राहुल ने बताया कि उसने पांच महीने पहले गांव की ही एक लड़की से प्रेम विवाह किया था. उसके बाद से लगातार लड़की का भाई जान मारने की धमकी दे रहा था. इसकी शिकायत उन लोगों ने काशीचक थाना प्रभारी से की थी लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की और आज उसके बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
राहुल ने कहा कि अंतरजातीय विवाह करने का अंजाम भुगतने की धमकी पूर्व में ही लड़की के भाई ने दी थी. अब पांच महीने के अंदर उसके बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. राहुल ने बताया कि उनका बड़ा भाई दिल्ली में प्राइवेट काम करता था. 10 दिन पहले ही गांव आया था.
उधर हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही थी तो गांव के लोगों ने हंगामा करते हुए इसका विरोध शुरू कर दिया. मृतक रोशन के भाई ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने समय रहते अगर कार्रवाई की होती तो उनके भाई की हत्या नहीं होती. थाने में वे लोग शिकायत लेकर गए थे लेकिन थाना प्रभारी ने फटकार लगाकर भगा दिया था.
पुलिस की गिरफ्त से फरार है आरोपित
पूरे मामले पर पकरीबरावां के डीएसपी महेश चौधरी ने कहा कि गोली मारकर हत्या की गई है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस पर जो आरोप लगाया जा रहा है, इस मामले की भी जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें- 'घटना दुखद लेकिन...', बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों पर ये क्या बोल गई CM नीतीश कुमार की पार्टी?