Bihar Crime News: आरा में रविवार (22 सितंबर) की देर शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना टाउन थाना के संजय गांधी कॉलेज के पास की है. युवक को बाएं साइड गर्दन में काफी करीब से गोली मारी गई जिससे उसकी मौत हो गई. घटनास्थल से एक खोखा और जिंदा कारतूस पुलिस को मिला है. सूचना मिलने के बाद पुलिस के साथ वरीय पदाधिकारी पहुंचे. एफएसएल की टीम भी बुलाई गई. मृतक की पहचान छबीला महतो के 27 वर्षीय पुत्र शशिकांत महतो के रूप में की गई है. वह टाउन थाना क्षेत्र के इब्राहिम नगर का रहने वाला था.
शशिकांत के पिता का कहना है कि इब्राहिम नगर में ही उनकी 16 कट्ठा जमीन है. छह महीने से इस जमीन को लेकर सौतेले भाई से विवाद चल रहा है. थाने में इस मामले में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. एक सप्ताह पूर्व टाउन थाने में शिकायत की गई थी कि वे लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पिता ने इसी मामले में अपने बेटे की हत्या करने का आरोप सौतेले भाई पर लगाया है.
दवा लाने के लिए निकला था शशिकांत
बताया कि शशिकांत की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. उसके लीवर में सूजन हो गया था. रविवार की दोपहर करीब 12 बजे वह दवा लेने के लिए घर से निकला था. रास्ते में उसके दोस्त उसे अपने साथ ले गए. इसी बीच रविवार की रात इब्राहिम नगर स्थित सुनसान इलाके हत्या कर शव को फेंक दिया गया.
वर्ष 2020 में ही हुई थी शशिकांत की शादी
हालांकि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट होगा. बताया जाता है कि मृतक शशिकांत अपने तीन भाई और एक बहन में दूसरे स्थान पर था. उसकी शादी 2020 में 30 मई को हुई थी. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.
इस मामले में भोजपुर एसपी राज ने बताया कि एक व्यक्ति जिसका नाम शशिकांत महतो है. उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इब्राहिम नगर के पास सुनसान इलाके में उसका शव बरामद हुआ है. सूचना मिलते ही टाउन थाना की टीम और सहायक पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल की जांच फॉरेंसिक टीम से कराई जा रही है. वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए साक्ष्य को जुटाया जा रहा है. पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. प्रारंभिक सूचना से यह मामला जमीन से संबंधित लग रहा है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: नवादा की खुरी नदी में डूबे युवक का 24 घंटे बाद मिला शव, आक्रोशितों ने किया था पुल जाम