Bihar News: बिहार के कटिहार में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रविवार देर रात इस घटना को अंजाम दिया गया है. सोमवार (30 दिसंबर) की अल सुबह इसके बारे में लोगों को पता चला. मामला कोढ़ा थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान पावई पंचायत के वार्ड नंबर 13 निवासी अखिलेश यादव उर्फ घोलू कुमार (35 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के दो खोखे बरामद किए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि अखिलेश यादव गांव के आसपास के खेतों में पानी पटाने का काम करता था. इस मामले में एसडीपीओ-2 धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बरंडी नदी के पास लाश होने की सूचना थानाअध्यक्ष को मिली थी. इसके बाद वे गए तो पता चला कि व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है. इसके संबंध में परिजनों को सूचना दी गई. परिजन भी मौके पर पहुंचे. लाश का सत्यापन किया जा चुका है.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
एसडीपीओ-2 धर्मेंद्र कुमार ने आगे बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. परिवार की ओर से आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर जल्द मामले का खुलासा करेगी. हत्या के कारणों का पता नहीं चला है.
पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास जारी है. मृतक अखिलेश यादव के जीजा जितेंद्र यादव ने बताया कि कल (रविवार) दोपहर 12 बजे के करीब उन्होंने घोलू कुमार को मोबाइल पर किसी से बात करते हुए देखा था. वो काफी टेंशन में लग रहा था. वहीं ग्रामीणों कहना है कि बीती रात 9-10 बजे के करीब उन्होंने गोलियों की आवाज सुनी थी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में CM नीतीश कुमार, आज PM मोदी से हो सकती है मुलाकात, किस मुद्दे पर होगी बात?